गुरुग्राम लॉ कॉलेज में सहायक रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार
गुरुग्राम, 28 मार्च (हप्र)
हरियाणा भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो गुरुग्राम ने लॉ कॉलेज सेक्टर-40, गुरुग्राम के सहायक सुखदेव अहलावत को 1 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1988 की धारा 7 के तहत अभियोग संख्या 11 दिनांक 28 मार्च 2025 को दर्ज किया गया है। उसे कल अदालत में पेश किया जाएगा।
शिकायतकर्ता ने एसीबी को दी गई शिकायत में बताया कि उसने 2019 में लॉ कॉलेज, सेक्टर-40 में बीए, एलएलबी (पांच वर्षीय) पाठ्यक्रम में दाखिला लिया था और 2024 में इसे पूरा कर लिया। उसे हरियाणा सरकार से 2021 से 2024 के बीच छात्रवृत्ति के रूप में 1,64,000 रुपये मिले, जिसे कॉलेज में फीस के रूप में जमा कराना था। आरोप है कि कॉलेज सहायक सुखदेव अहलावत ने छात्र से 1,64,000 रुपये बिना जमा कराए उसकी डिग्री जारी करने के बदले 1 लाख रुपये रिश्वत की मांग की।
एसीबी ने शिकायत की जांच के बाद कोर्ट परिसर, गुरुग्राम के गेट नंबर-3 पर छापेमारी कर आरोपी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। यह पूरी कार्रवाई गवाहों की मौजूदगी में पारदर्शिता के साथ की गई। इस दौरान भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 की धारा 105 का पालन किया गया।