मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

अरविंद शर्मा, जयहिंद ने किया गोल्ड मेडल विजेता सूरज पहलवान का सम्मान

01:13 PM Aug 03, 2022 IST

रोहतक, 2 अगस्त (हप्र)

Advertisement

जिला के गांव रिठाल निवासी पहलवान सूरज शर्मा की जीत की खुशी में एक स्वागत समारोह किया गया व एक रोड शो निकाला गया। रोहतक के भाजपा सांसद अरविंद शर्मा व आम आदमी पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नवीन जयहिंद भी गांव रिठाल पहुंचे और गोल्ड मेडल विजेता सूरज पहलवान के सम्मान समारोह में शिरकत की। जयहिन्द ने 2 लाख रुपए सम्मान राशि देखर सूरज का सम्मान किया व गांव वासियों ने भी सूरज का स्वागत किया। इस अवसर पर सांसद अरविंद शर्मा ने कहा कि प्रदेश के खिलाडियों ने विश्व में देश का नाम रोशन किया है। सांसद ने कहा कि सरकार की खेल नीति का परिणाम है कि खिलाड़ी आगे बढ़ रहें है। नवीन जयहिंद ने सूरज के घर वालो, सूरज को ट्रेनिंग देने वाले कोच रणबीर ढाका, रवि अहलावत, अमरजीत कोच, ब्रह्मचारी कोच, हरदीप कोच, मोहित मालिक व सभी ग्राम वासियों का धन्यवाद किया। 

Advertisement
Advertisement
Tags :
अरविंदगोल्डजयहिंदपहलवानविजेताशर्मासम्मान

Related News