मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

ग्राम स्तर पर विकास के लिए उचित बजट प्रावधान : राम कुमार चौधरी

08:21 AM Mar 25, 2025 IST
featuredImage featuredImage
दून के विधायक राम कुमार चौधरी ग्राम पंचायत जगजीतनगर में आयोजित जन संवाद कार्यक्रम में लोगों की समस्याएं सुनते हुए। -निस

बीबीएन, 24 मार्च (निस)
दून के विधायक राम कुमार चौधरी ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र की प्रत्येक ग्राम पंचायत में समान विकास करवाना के लिए सभी स्तरों पर उचित बजट प्रावधान के साथ कार्य किया जा रहा है। राम कुमार चौधरी दून विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत जगजीतनगर में आयोजित जन संवाद कार्यक्रम में लोगों की समस्याएं सुलझाने के उपरांत उपस्थित जनसमूह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा कार्यान्वित की जा रही 680 करोड़ रुपए की राजीव गांधी स्वरोज़गार योजना के सकारात्मक परिणाम आ रहे हैं। इस योजना के तहत युवाओं को ई-टैक्सी खरीद पर 50 प्रतिशत का अनुदान दिया जा रहा है।
उन्होंने ग्राम पंचायत जगजीतनगर में विभिन्न विकास कार्यों और आवश्यकताओं का जायज़ा लिया और इन्हें पूरा करने का आश्वासन दिया। राम कुमार चौधरी ने इस अवसर पर क्षेत्र में जल शक्ति विभाग की 15 लाख रुपए तथा लोक निर्माण विभाग की 26 लाख रुपए की लागत से बनने जा रही योजनाओं की राशि भी जारी की। इस अवसर पर कांग्रेस नेता कुलतार ठाकुर, ग्राम पंचायत जगजीतनगर की प्रधान आशा ठाकुर, ग्राम पंचायत कृष्णगढ़ के प्रधान कैलाश शर्मा आदिउपस्थित थे।

Advertisement

Advertisement