अंजू देवी को सोहना नगर परिषद चेयरपर्सन पद से हटाया
गुरुग्राम, 23 जून (हप्र)
भाजपा की सोहना नगर परिषद चेयरपर्सन अंजू देवी को पद से हटा दिया गया है। वे पिछले 28 मई से राजस्थान पुलिस द्वारा गिरफ्तार करने के बाद वहां की जेल में न्यायिक हिरासत में हैं। आरोप है कि उन्होंने चुनाव में फर्जी मार्कशीट लगाई थी। शुक्रवार को हरियाणा शहरी विभाग के निदेशक ने अंजू देवी को उनके पद से हटाने के आदेश जारी किए। आदेश में कहा गया है कि चेयरपर्सन अंजू देवी को 28 मई 2023 को राजस्थान पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था, जिसके बाद से वे राजस्थान की जेल में बंद हैं। इससे नगर परिषद में विकास कार्य ठप हो रहे हैं। एक माह से नगर परिषद चेयरपर्सन की सीट रिक्त है। हरियाणा शहरी विभाग के निदेशक ने अंजू देवी को चेयरपर्सन पद से हटाकर उपप्रधान रीना छावड़ी को कार्यभार संभालने की अनुमति दी है। 22 जून 2022 को अंजू देवी नगर परिषद की चेयरपर्सन निर्वाचित हुई थीं। ठीक 1 साल बाद 22 जून 2023 को उन्हें पद से हटा दिया गया। आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार ललिता ने भी चेयरपर्सन का चुनाव लड़ा था, लेकिन उन्हें हार मिली थी।
इसके बाद उन्होंने अंजू देवी की फर्जी मार्कशीट को लेकर राजस्थान पुलिस में मामला दर्ज कराया था। इसके बाद राजस्थान पुलिस ने 28 मई 2023 को मामला दर्ज होने के बाद अंजू देवी को गिरफ्तार कर लिया था। जहां कोर्ट में पेश करने के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया। अंजू देवी के परिजनों ने जमानत के लिए निचली अदालत व सेशन कोर्ट राजस्थान में याचिका दायर की थी, लेकिन जमानत याचिका खारिज होने के बाद हाईकोर्ट में याचिका दायर की, जोकि अभी अदालत में विचाराधीन है। वहीं नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी सुरेश चौहान ने बताया कि उपप्रधान रीना छावड़ी को चेयरपर्सन पद का चार्ज दे दिया गया है।