मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

चरखी दादरी गोदाम में सरसों के बैग रिजेक्ट करने पर आढ़तियों में रोष, किसानों की पेमेंट में होगी देरी

07:31 AM Apr 04, 2025 IST
चरखी दादरी की अनाजमंडी में बृहस्पतिवार को मंडी में उठान धीमा होने के कारण लगे सरसों के ढेर। -हप्र

चरखी दादरी (हप्र) : अनाजमंडी में नकली सरसों सप्लाई करने वाले आढति का बहिष्कार किया जाएगा। वहीं मंडी से गोदाम में भेजी जा रही सरसों को रिजेक्ट करने पर आढतियों में भी रोष है। ऐसे में जहां किसानों की पेमेंट में देरी होगी वहीं मंडी अधिकारियों ने कुछ बैग रिजेक्ट करने की बात कही है। साथ ही सरसों रिजेक्ट न हो, इसके लिए मंडी में इलेक्ट्रिक झरने लगाये गये हैं। मंडी में सरसों का उठान धीमा होने के चलते पूरी मंडी में सरसों के ढेर लगे हैं।
बता दें कि बता दे कि दादरी सहित प्रदेश की दूसरी मंडियों में सरसों की सरकारी खरीद जारी है। पहले जहां सर्वेयर द्वारा ढेरियां रिजेक्ट करने पर हैंडलिंग एजेंट ने विरोध किया जिसके चलते भी खरीद प्रक्रिया प्रभावित हुई। वहीं अब गोदाम में जाने वाली सरसों को रिजेक्ट करने का मामला सामने आया है जिससे आढ़तियों में रोष है। आढ़ती विनोद गर्ग ने कहा कि मंडी में किसान जो सरसों लेकर आ रहे हैं वह पूरी तरह से साफ-सुथरी है। इसके बावजूद मंडी में इलेक्ट्रिक झरने लगाकर सरसों को साफ किया जा रहा है और उसके बाद बैगों में भरकर उठान करवाया जा रहा है।
बावजूद इसके गोदाम में जाने के बाद सरसों को साफ नहीं होने की बात कहकर रिजेक्ट किया जा रहा है और गाड़ियां वापस मंडी लौटाई जा रही है जिससे आढ़तियों को परेशानी उठानी पड़ रही है, वहीं किसानों की पेमेंट में भी देरी होगी। साथ ही उन्होंने बताया कि नकली सरसों की सप्लाई करने पर आढ़ती का बहिष्कार किया जाएगा।

Advertisement

पूरी गाड़ियां रिजेक्ट नहीं कीं, कुछ बैग वापस भेजे : मार्केट कमेटी सचिव
मार्केट कमेटी सचिव विजय कुमार ने बताया कि पूरी गाड़ियां रिजेक्ट नहीं की गई है। कुछ बैग में डस्ट आदि अधिक होने पर उन्हें वापस भेजा है। संबंधित हैंडलिंग एजेंट उनको साफ कर वापस भेज देंगे। उन्होंने कहा कि इस संबंध में आढ़तियों, खरीद एजेंसी प्रतिनिधियों के साथ बैठक भी आयोजित की गई है और मंडी में इलेक्ट्रिक झरने लगवा दिए गए हैं। भविष्य में इस प्रकार की समस्या नहीं आएगी।

Advertisement
Advertisement