For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

पुराने समर्थकों को फिर एक्टिव करने में जुटे पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा

10:22 AM Apr 09, 2025 IST
पुराने समर्थकों को फिर एक्टिव करने में जुटे पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा
Advertisement

जसमेर मलिक/ हप्र
जींद, 8 अप्रैल
पूर्व सीएम एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा बीते वर्ष हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हार से हताश होकर घर बैठे पार्टी नेताओं को फिर सक्रिय करने में जुटे हैं। वे एक सार्वजनिक कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद अपने कई पुराने साथियों के घर पहुंचेंगे। विधानसभा चुनाव में कांग्रेस सत्ता तक पहुंचते-पहुंचते रह गई थी।
जींद में कांग्रेस के कई ऐसे नेता हैं, जो विधानसभा चुनाव में पार्टी टिकट के दावेदार थे, लेकिन टिकट नहीं मिल पाई थी। एक तो पार्टी सत्ता में नहीं आ पाई, और दूसरे टिकट के चाहवानों की मुराद पूरी नहीं हो पाई, इस कारण जींद में पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा और कांग्रेस पार्टी के कई प्रमुख नेता और बड़े चेहरे राजनीति से अलग-थलग होकर घर बैठे हैं। 14 अप्रैल को पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा जींद में डॉ. बीआर अंबेडकर वेलफेयर सोसायटी द्वारा डॉ अंबेडकर की जयंती पर आयोजित किए जा रहे सम्मेलन में शिरकत करेंगे। यह सम्मेलन जींद में सफीदों रोड स्थित रविदास धर्मशाला में होगा। डॉ. अंबेडकर की जयंती पर होने वाले इस समारोह में शिरकत करने के बाद पूर्व सीएम हुड्डा सबसे पहले जींद की गांधीनगर कॉलोनी में अपने पुराने समर्थक श्याम बिहारी जिंदल के निवास पर जाएंगे। जिंदल इस बार जींद से कांग्रेस टिकट के दावेदार थे, लेकिन पार्टी टिकट पूर्व मंत्री मांगेराम गुप्ता के बेटे महावीर गुप्ता को मिली थी।
इस कारण श्याम बिहारी जिंदल और उनका परिवार विधानसभा चुनाव के बाद कांग्रेस की राजनीति में ज्यादा एक्टिव नहीं था। इस परिवार को दोबारा कांग्रेस की राजनीति में एक्टिव करने के लिए ही पूर्व सीएम उनसे मिलने पहुंचेंगे।

Advertisement

बलजीत रेढू के आवास पर भी करेंगे विजिट

पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा अर्बन एस्टेट कॉलोनी में लक्ष्य ग्रुप के एमडी और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बलजीत रेढू के आवास पर भी जाएंगे। रेढू भी जींद से कांग्रेस टिकट के सबसे मजबूत दावेदार थे। यह भी माना जा रहा था कि बलजीत रेढू को पार्टी विधानसभा चुनाव में टिकट देती, तो उनकी जीत पक्की थी, लेकिन टिकट नहीं मिल पाई थी। जींद के लोग भी कांग्रेस की टिकट बलजीत रेढू को दिए जाने के पक्ष में थे। कांग्रेस टिकट पूर्व मंत्री मांगेराम गुप्ता के बेटे महावीर गुप्ता को मिली, जो भाजपा के डॉ. कृष्ण मिड्ढा से लगभग 15 हजार मतों से हारे। टिकट कटने से बलजीत रेढू और उनके समर्थक निराशा और हताश हैं। कांग्रेस के कार्यक्रमों और बैठकों से भी बलजीत रेढू और उनके समर्थकों ने दूरी बनाई हुई है। उचाना से कांग्रेस टिकट पर 2019 में चुनाव लड़ चुके बलराम कटवाल के निवास पर भी पूर्व सीएम हुड्डा पहुंचेंगे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement