मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

आढ़तियों, किसानों से सुनी समस्याएं समाधान करवाने का दिया आश्वासन

09:20 AM Apr 09, 2025 IST
सोनीपत अनाज मंडी में मंगलवार को मशीन से गेहंू की ढेरी में नमी की मात्रा की जांच कराते मेयर राजीव जैन। -हप्र

सोनीपत, 8 अप्रैल (हप्र)
मेयर राजीव जैन ने अनाज मंडी में पहुंचकर गेहूं खरीद का जायजा लिया और मार्केटिंग बोर्ड, भारतीय खाद्य निगम तथा हैफेड के अधिकारियों से खरीद एवं उठान की व्यवस्थाओं की जानकारी ली। बिकने आयी गेहंू की ढेरी से मशीन लगवाकर नमी की जांच भी की।
राजीव जैन ने मंगलवार को मंडी प्रधान पवन गोयल तथा व्यापार मार्केटिंग बोर्ड के पूर्व वाइस चेयरमैन संजय वर्मा के साथ खरीद व्यवस्था देखने के बाद व्यापारियों से बैठक कर समस्याएं सुनी। ढुलाई के ठेकेदार सतीश माथुर ने भारतीय खाद्य निगम के गोदाम के सामने सड़क पर डिवाइडर के कारण बड़े ट्रक मुड़ने की समस्या रखी, जिस पर राजीव जैन ने लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता प्रशांत कौशिक से बात की और समस्या का समाधान करवाने के निर्देश दिए। आढ़तियों ने मंडी का जर्जर हो चुके शेड नंबर-एक को नया बनवाने, मंडी में पीने के मीठे पानी की व्यवस्था, टूटी हुई चारदीवारी बनवाने की मांग रखी। राजीव जैन ने मार्केटिंग बोर्ड के कार्यकारी अभियंता नवनीत सैनी को फोन करके इन समस्याओं का समाधान करवाने के
निर्देश दिए।
कार्यकारी अभियंता ने बताया कि सारे निर्माण कार्यों का 4.60 करोड़ रूपये का एस्टीमेट तैयार करके मुख्यालय भेजा हुआ है। मंजूरी मिलते ही काम शुरू करा दिया जाएगा। राजीव जैन ने मार्केटिंग बोर्ड से मीठे पानी की सप्लाई के लिए नगर निगम में आवेदन भेजने और पानी सप्लाई की संभावना के बारे में निगम अधिकारियों से चर्चा करके इसे सिरे चढ़ाने की
बात कही।

Advertisement

Advertisement