अमेजन इंडिया गुरुग्राम में बनाएगी 7वां भंडारण केंद्र
चंडीगढ़, 9 सितंबर (ट्रिन्यू)
हरियाणा में निवेश एवं रोजगार बढ़ाने को लेकर प्रदेश सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयास रंग ला रहे हैं। एटीएल, फ्लिपकार्ट, मारुति जैसी कंपनियों के बाद अब ई-कॉमर्स कंपनी ‘अमेजन इंडिया’ ने हरियाणा में अपने भंडारण नेटवर्क के विस्तार की घोषणा की है। अमेजन कंपनी गुरुग्राम में अपना 7वां आपूर्ति केंद्र
बनाएगी। इससे राज्य में हजारों युवाओं के लिए रोजगार के नये अवसर पैदा होंगे।
बृहस्पतिवार को चंडीगढ़ से जारी प्रेस विज्ञप्ति में दुष्यंत ने कहा कि अमेजन इंडिया कंपनी ने गुरुग्राम में 7वां बड़ा आपूर्ति केंद्र लांच किया है। इससे कंपनी की भंडारण क्षमता में 35 प्रतिशत से अधिक की बढ़ोतरी होगी। इससे कंपनी को उपकरणों और फर्नीचर श्रेणी के उत्पादों को रखने में आसानी होगी। अमेजन इंडिया के लगातार निवेश से आने वाले समय में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप में रोजगार के हजारों अवसर पैदा होंगे। कंपनी का कहना है कि इन भंडारण केंद्रों के संचालन के लिए स्थानीय लोगों को विभिन्न प्रकार के रोजगार मिलेंगे। इतना ही नहीं, कंपनी द्वारा स्थानीय लोगों के रोजगार के लिए कौशल प्रशिक्षण जैसे अवसर भी प्रदान किए जाएंगे। डिप्टी सीएम ने कहा कि राज्य सरकार की नयी औद्योगिक पॉलिसी ‘हरियाणा औद्योगिक एवं रोजगार नीति-2020’, ‘रोजगार सृजन सब्सिडी योजना’ जैसे कई ऐतिहासिक कदम उठाए गए हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा में निवेश एवं रोजगार के लिए राज्य सरकार के प्रयास ला रहे रंग ला रहे हैं।