मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

अमेजन इंडिया गुरुग्राम में बनाएगी 7वां भंडारण केंद्र

06:57 AM Sep 10, 2021 IST

चंडीगढ़, 9 सितंबर (ट्रिन्यू)

Advertisement

हरियाणा में निवेश एवं रोजगार बढ़ाने को लेकर प्रदेश सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयास रंग ला रहे हैं। एटीएल, फ्लिपकार्ट, मारुति जैसी कंपनियों के बाद अब ई-कॉमर्स कंपनी ‘अमेजन इंडिया’ ने हरियाणा में अपने भंडारण नेटवर्क के विस्तार की घोषणा की है। अमेजन कंपनी गुरुग्राम में अपना 7वां आपूर्ति केंद्र

बनाएगी। इससे राज्य में हजारों युवाओं के लिए रोजगार के नये अवसर पैदा होंगे।

Advertisement

बृहस्पतिवार को चंडीगढ़ से जारी प्रेस विज्ञप्ति में दुष्यंत ने कहा कि अमेजन इंडिया कंपनी ने गुरुग्राम में 7वां बड़ा आपूर्ति केंद्र लांच किया है। इससे कंपनी की भंडारण क्षमता में 35 प्रतिशत से अधिक की बढ़ोतरी होगी। इससे कंपनी को उपकरणों और फर्नीचर श्रेणी के उत्पादों को रखने में आसानी होगी। अमेजन इंडिया के लगातार निवेश से आने वाले समय में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप में रोजगार के हजारों अवसर पैदा होंगे। कंपनी का कहना है कि इन भंडारण केंद्रों के संचालन के लिए स्थानीय लोगों को विभिन्न प्रकार के रोजगार मिलेंगे। इतना ही नहीं, कंपनी द्वारा स्थानीय लोगों के रोजगार के लिए कौशल प्रशिक्षण जैसे अवसर भी प्रदान किए जाएंगे। डिप्टी सीएम ने कहा कि राज्य सरकार की नयी औद्योगिक पॉलिसी ‘हरियाणा औद्योगिक एवं रोजगार नीति-2020’, ‘रोजगार सृजन सब्सिडी योजना’ जैसे कई ऐतिहासिक कदम उठाए गए हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा में निवेश एवं रोजगार के लिए राज्य सरकार के प्रयास ला रहे रंग ला रहे हैं।

Advertisement
Tags :
अमेजनइंडियाकेंद्रगुरुग्रामबनाएगीभंडारण