डिवाइस में सिस्टम अपडेट के ऑप्शन को हमेशा ऑन रखें
गुरुग्राम, 8 सितंबर (हप्र)
मानेसर स्थित हरियाणा राज्य औद्योगिक संरचना विकास निगम (एचएसआईआईडीसी) ऑडिटोरियम में साइबर सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम मेें सरकारी विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों सहित अन्य संस्थाओं से आए प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इस दौरान मंडल कमिश्नर ने पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से साइबर सुरक्षा को लेकर जानकारी सांझा की। इस अवसर पर बताया गया कि डिवाइस में सिस्टम अपडेट के ऑप्शन को हमेशा ऑन रखना चाहिए। इस दौरान मंडल कमिश्नर राजीव रंजन ने जागरूकता कार्यक्रम में विभिन्न उदाहरणों के माध्यम से साइबर अपराध व इससे बचाव के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि आज के बदलते परिवेश में अपराधी ऑनलाइन फ्रॉड के नए-नए तरीके अपना रहे हैं, ऐसे में हमें जानकारी होना आवश्यक है कि हम किस प्रकार इन आपराधिक गतिविधियों का शिकार होने से बच सकते हैं। उन्होंने कार्यक्रम में ई-मेल आईडी हैकिंग, वेबसाईट हैकिंग, साइबर स्टॉकिंग, साइबर डिफेमेशन, साइबर बुलिंग, ऑनलाइन बैंकिंग फ्रॉड, डेटा चोरी करने, डेबिट -क्रेडिट कार्ड क्लोनिंग, मोबाइल क्राइम्स, ई-कॉमर्स फ्रॉड सहित कई अन्य तरह के साइबर क्राइम व इससे बचाव के बारे में विस्तार से बताया। ऑनलाइन फ्रॉड के कई डेमो भी प्रैजेंटेशन के माध्यम से दिखाये गये जिनमें दर्शाया गया था कि किस प्रकार अपराधी झांसा देकर साइबर क्राइम की घटना को अंजाम देते हैं।
यह सलाह दी
साइबर क्राइम से बचाव संबंधी उपायों के बारे में जानकारी देते हुए मंडल कमिश्नर ने बताया कि व्यक्ति को सदैव डिवाइस में सिस्टम अपडेट के ऑप्शन को ऑन रखना चाहिए।