फसलों के आकलन में गड़बड़ी का आरोप, घेरा उपायुक्त कार्यालय
रोहतक, 10 अगस्त (हप्र)
किसानों की फसल खराबे के मुआवजे, बीमा क्लेम और अन्य समस्याओं को लेकर किसान सभा के नेतृत्व में किसानों ने उपायुक्त कार्यालय का घेराव कर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में भारतीय किसान यूनियन भी शामिल रही। प्रदर्शन का नेतृत्व किसान सभा जिला प्रधान प्रीत सिंह और बीकेयू प्रधान रणधीर ने किया। उपायुक्त की अनुपस्थिति में किसानों ने एसडीएम को ज्ञापन दिया। किसान सभा जिला सचिव बलवान सिंह ने बताया कि हजारों एकड़ फसल बर्बाद हो चुकी है, सरकार और प्रशासन कोई सुध नहीं ले रहे। फसल खराबे के ही पिछले साल का 24 करोड़ रुपए प्रशासन के पास रखे हैं, जिन्हें किसानों को वितरित नहीं किया जा रहा। किसान सभा ने प्रदर्शन के माध्यम से ‘मेरी फसल मेरा ब्योरा’ की तारीख आगे बढ़ाने और क्षतिपूर्ति पोर्टल पर किसानों के नुकसान को 100 प्रतिशत दर्ज करने, जिन किसानों का फसल पंजीकरण गलत दिखाया जा रहा है। सभा महासचिव सुमित दलाल ने आरोप लगाया कि चारों तरफ से किसानों को लूटा जा रहा है।