रेल यात्री का सामान चुराने का आरोपी काबू
अबोहर (निस)
जीआरपी थाना अबोहर ने दिसंबर माह में रेलगाड़ी से एक यात्री का लाखों रुपए का सामान चुराने के मामले में एक महिला सहित दो आरोपियों को काबू किया है। उनके पास से चोरी का सामान भी बरामद हो गया है। इनके खिलाफ जीआरपी पुलिस ने बीएनएस की धारा 303 (2), 312 (2) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जीआरपी के अधिकारी ने बताया कि दिनेश उवानी नामक यात्री सराय रोहिला-बीकानेर गाड़ी से रायसिंह नगर जा रहा था। जब वह मलोट के निकट पहुंचा तो उसे पता चला कि उसका बैग चोरी हो गया है, जिसमें उसका मोबाईल, डेढ़ लाख की नकदी, सोना व अन्य कीमती सामान था। पुलिस अधिकारी ने बताया कि जांच के दौरान दिनेश के मोबाइल का ईएमआई नंबर पता करवाकर तकनीकी माहिरों की मदद से चोरों का पता लगाया गया। इस मामले में मुक्तसर के गांव थादेंवाला निवासी बलजिंदर सिंह व अमनदीप कौर को काबू किया गया है जिनके पास से लैपटाप, मोबाइल, आईफोन, सोने के ईयरिंग आदि सहित करीब 8 लाख 88 हजार का सामान बरामद हुआ है। उन्होंने बताया कि बलजिंदर सिंह नशेड़ी किस्म का आदमी है।