मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

होलसेल मार्केट की 4 दुकानों में लगी सेंध, हजारों की नकदी उड़ाई

07:48 AM Apr 06, 2025 IST

अम्बाला शहर, 5 अप्रैल (हप्र)
स्थानीय शुक्लकंड रोड पर स्थित होलसेल जरनल मर्चेंट मार्केट की 4 दुकानों पर कुछ देरी के अंतराल पर लगी सेंध ने सभी दुकानदारों में दहशत फैला दी है। चोरी करने वाले चारों मामलों में मात्र एक ही युवक नजर आ रहा है, जिसने कंधे परा काले रंग का बैग टांग रखा है।
बेखौफ घूम रहा संदिग्ध युवक पूरी मार्केट से परिचित नजर आ रहा है।
होलसेल मार्केट में जो 4 दुकानें बदमाशों का निशाना बनी उसमें से 2 तो हार सेहरे की हैं। इनमें से भी एक दुकान नये नोटों के हार और नये नोटों का कारोबार करती है। मार्केट एसोसिएशन के संरक्षक राम रतन गर्ग की माने तो सभी दुकानों से 20 से 50 हजार रुपये की नगदी चुराई गई है।
बदमाशों का निशाना बनी दुकानों में प्रेम साई होजरी, हरीश जैन इंटरप्राइजिज नये नोटों के कारोबारी, श्री श्याम कोस्मेटक चप्पल कारोबारी और लक्ष्मी इंटरप्राइजिज हार सेहरे कारोबारी शामिल हैं। संरक्षक राम रतन गर्ग के अनुसार चोरी के सभी सामले सुबह 6 से 8 बजे के बीच अंजाम दिए गए। सीसीटीवी फुटेज में सभी चोरियों में एक ही युवक, कांधे पर काले रंग का बैग लेकर और पैरों में स्पोर्टस शूज डालकर बाजार में नजर आ रहा है।

Advertisement

Advertisement