बिना वर्दी चलने वाले 2756 आटो, ई-रिक्शा व टैक्सी चालकों के चालान
गुरुग्राम, 15 मार्च (हप्र)
यातायात पुलिस द्वारा ऐसे 2756 ऑटो, ई-रिक्शा व टैक्सी चालकों के चालान काटे गए, जो कि अपने वाहन चलाते समय वर्दी नहीं पहने हुए थे। यातायात पुलिस ने यह अभियान 1 से 28 फरवरी तक चलाया था।
यह जानकारी शनिवार को यातायात पुलिस उपायुक्त विरेंद्र विज ने दी। यातायात पुलिस द्वारा विभिन्न चौक चौराहोंं पर जाकर ऑटो, ई रिक्शा, टैक्सी चालकों को जागरूक करने के लिए विशेष अभियान चलाये जा रहा है, परंतु फिर भी कई ऑटो, ई-रिक्शा और टैक्सी चालक बिना वर्दी पहने अपने वाहनों को चलाते हुए पाए गए। इनके विरुद्ध कार्यवाही करते हुए यातायात पुलिस गुरुग्राम द्वारा उनके चालान किए गए। यातायात पुलिस गुरुग्राम द्वारा एक फरवरी 2025 से 28 फरवरी तक 2756 चालकों के चालान किये गये। इन्होंने वर्दी नहीं पहन रखी थी। चालान के रूप में कुल जुर्माना राशि 19 लाख 65 हजार रुपए बनी। पुलिस उपायुक्त विरेंद्र विज ने कहा कि यातायात पुलिस गुरुग्राम द्वारा ऑटो, टैक्सी, ई रिक्शा चालकों को जागरूकता अभियान के दौरान यात्रियों के साथ मधुर व्यवहार करने, वाहन को निर्धारित गति में चलाने, मोबाइल फोन का इस्तेमाल न करने, किसी भी प्रकार का नशा न करने, यातायात नियमों की पालना करने, आदि जागरूकता के साथ-साथ डायल 112 और हेल्पलाइन नंबर 1095 की भी जानकारी भी दी जा रही है। ऐसा इसलिए कि अधिक से अधिक ड्राइवरों/लोगों को इन सभी जागरूकता अभियानों के माध्यम से जागरूक किया जा सके।