पोर्टल का दुरुपयोग कर जीरी बेचने वाले फूड एंड सप्लाई विभाग के 2 इंस्पेक्टर गिरफ्तार
करनाल, 6 सितंबर (हप्र)
जिला पुलिस करनाल की डिटेक्टिव स्टाफ की टीम द्वारा फूड सप्लाई विभाग के दो इंस्पेक्टर योगेश निरीक्षक वासी टिटौली थाना सदर रोहतक और सुरेश कुमार वासी लतीफ गार्डन शांति नगर के पास थाना माडल टाउन पानीपत को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों ने मिलीभगत कर साल 2021 में ‘मेरी फसल मेरा ब्योरा’ पोर्टल का दुरुपयोग कर असंध मंडी में बगैर जीरी आए सरकार की तरफ से जीरी खरीदी और जिन शैलरों के साथ गवर्नमेंट का टाईअप था, उनमें फर्जी रजिस्ट्रेशन नंबर वाले व्हीकल, जिनकी मियाद पूरी हो चुकी थी और उनको डिस्पोज भी किया जा चुका था, और ई रिक्शा, स्कूटर के रजिस्ट्रेशन नंबर वाले वाहनों से जीरी को लोड करके भेजना दिखाया गया था। और व्हीक्लो में जीरी लोडिंग करके शैलर में पहुंचने के नाम पर लाखों का बिल बनाकर गबन किया गया था। दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश करके एक दिन का पुलिस रिमांड लिया गया। मामले की जांच जारी है और मुकदमे में अन्य व्यक्तियों की संलिप्ता पाए जाने पर उनकी भी गिरफ्तारी की जाएगी।