मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

हरियाणा के पर्यटन को दुनिया के मानचित्र पर लाया जाएगा : गजेंद्र शेखावत

05:12 AM Feb 01, 2025 IST
featuredImage featuredImage
नयी दिल्ली में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत के साथ हरियाणा के पर्यटन मंत्री अरविंद शर्मा। साथ हैं प्रबंध निदेशक सुनील कुमार, महाप्रबंधक आशुतोष राजन। -हप्र
राजेश शर्मा/हप्रफरीदाबाद, 31 जनवरी
केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि हरियाणा की सभ्यता व समृद्ध संस्कृति व पर्यटन को दुनिया के मानचित्र पर लाने के लिए विशेष कार्य योजना बनाई जाएगी। उन्होंने 38वें सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय शिल्प मेले की भव्यता को बढ़ाने व समय मे बड़े भागीदार राष्ट्रों को मेले से जोड़ने पर बल दिया।
Advertisement

शुक्रवार सुबह हरियाणा के विरासत व पर्यटन मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने नयी दिल्ली में केंद्रीय संस्कृति व पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से मुलाकात की और उन्हें 7 फरवरी से फरीदाबाद में शुरू होने जा रहे 38वें सूरजकुंड अंतर्राष्ट्रीय शिल्प मेले के उद्घाटन का न्योता दिया। दोनों में विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई। शेखावत ने कहा कि सूरजकुंड मेले की भांति हरियाणा के पर्यटन को दुनिया के मानचित्र पर लाने का समय आ गया है। उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार मिलकर इसके लिए विशेष कार्ययोजना तैयार करेंगे। उन्होंने कहा कि सूरजकुंड मेले की भव्यता बढ़ाने के लिए आगामी संस्करणों में बड़े देशों को सहयोगी राष्ट्र के तौर पर जोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि सूरजकुंड मेले के कार्यक्रम कैलेंडर को निर्धारित किया जाए, जिससे वैश्विक स्तर पर आने वाले प्रतिभागियों एवं कलाकारों के साथ-साथ पर्यटक इसकी निर्धारित अवधि में सूरजकुंड आकर भागीदारी कर सकें। उन्होंने ग्लोबल प्लेटफार्म पर सूरजकुंड मेले को बढ़ावा देने के लिए मुंबई, कोलकाता आदि स्थानों पर आयोजित होने वाले मेलों की तर्ज पर सूरजकुंड में थीम आधारित मेले लगाने का सुझाव दिया।

अरविंद शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देश मे खान-पान, सांस्कृतिक, कला क्षेत्र की विविधता में एकजुटता लाने के लिए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में गंभीरता से काम किया जा रहा है। उन्होंने मेले को भव्य और आकर्षक बनाने के लिए उठाए गए कदमों की जानकारी भी केंद्रीय पर्यटन मंत्री को दी। उन्होंने बताया कि मेले में डिजिटल प्लेटफार्म का बड़ा इस्तेमाल किया जाएगा। ऑनलाइन टिकट की बुकिंग से लेकर कलाकारों व स्टालों के क्यूआर कोड लगाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि मेला मैदान में आने वाले लाखों लोगों को थीम स्टेट मध्यप्रदेश व औड़िशा, बिंसटेक देशों के साथ-साथ 50 देशों के कलाकार, बुनकर, शिल्पकार मेले में भागीदारी करेंगे। 15 राज्यों के पारंपरिक व लजीज व्यजनों का आनंद आमजन ले सकेंगे। इस अवसर पर हरियाणा पर्यटन कारपोरेशन लिमिटेड के प्रबन्ध निदेशक सुनील कुमार, महाप्रबंधक आशुतोष राजन, निजी सचिव सुनील लाकड़ा उपस्थित रहे।

Advertisement

 

 

Advertisement