सेक्टर में पानी की किल्लत पर प्रदर्शन
हिसार, 7 अप्रैल (हप्र)
पानी की आपूर्ति न होने पर सेक्टर-14 के सुभाष पार्क में सोमवार को लोगों ने एक सभा की और निगम प्रसासन व हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के खिलाफ प्रदर्शन किया और विभाग से प्रार्थना की है कि जल्द से जल्द पानी की सप्लाई सुचारु की जाए। सेक्टरवारियों ने कहा कि सेक्टर के आधे से ज्यादा हिस्से जैसे सुभाष पार्क व अर्जुन पार्क के आसपास रहने वाले लोगों को तो और अधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पानी का प्रेशर कम होने के कारण वहां जल न के बराबर आता है। इसलिए वहां के बाशिंदों को भारी कीमत चुका कर पानी के टैंकर मंगवाने पड़ रहे हैं। लोगों का कहना है कि अभी तो नहरबंदी हुए 10 दिन ही हुए है, पानी की भारी किल्लत हो रही है। अगर यही हालात रहे तो आगे गर्मी बढ़ने से समस्या औऱ विकराल हो जायेगी। इस तरह की परेशानी सेक्टर-14 के अलावा अन्य जगहों पर भी बनी हुई है। सेक्टर-14 के निवासियों ने वेलफेयर एसोसिएशन के प्रति भी नाराजगी जाहिर की।