मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

गढ़वाल सभा फरीदाबाद के 3 और पदाधिकारी गिरफ्तार

04:44 AM Apr 13, 2025 IST
featuredImage featuredImage
फरीदाबाद में शनिवार को गढवाल सभा में फर्जी बिल से राशि गबन करने के मामले के आरोपी आर्थिक अपराध शाखा एनआईटी की गिरफ्त में। हप्र
फरीदाबाद, 12 अप्रैल (हप्र)आर्थिक अपराध शाखा एनआईटी द्वारा फर्जी बिल के माध्यम से राशि गबन करने के मामले में गढ़वाल सभा फरीदाबाद के तीन और पदाधिकारियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने मामले में जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2023 में कार्यालय जिला रजिस्ट्रार ऑफ सोसाइटीज़ फरीदाबाद से प्राप्त शिकायत पर थाना कोतवाली में फरीदाबाद की गढ़वाल सभा के पदाधिकारियों के विरुद्ध गबन करने के मामले में अभियोग पंजीकृत किया गया था।
Advertisement

अनुसंधान के दौरान वर्ष 2016 से 2019 के बीच के लगभग 200 बिल तस्दीक किए गए। इसमें पाया गया कि ये बिल फर्जी बनाए गए थे और इन बिल के माध्यम से करीब 90 लाख रुपये का गबन किया गया। आर्थिक अपराध शाखा की टीम द्वारा सुरेंद्र रावत निवासी जवाहर कॉलोनी फरीदाबाद, गणेश नेगी निवासी एसजीएम नगर फरीदाबाद व राजेंद्र रावत निवासी बाबा सूरदास कॉलोनी तिलपत फरीदाबाद को गिरफ्तार किया है।

आरोपी सुरेंद्र रावत वर्ष 2016 से 2019 तक गढ़वाल सभा में महासचिव के पद पर नियुक्त रहा, जिसके द्वारा फर्जी बिल के माध्यम से 11.66 लाख रुपए से अधिक की राशि का गबन किया गया। वहीं, राजेंद्र रावत द्वारा वर्ष 2016 से 2019 तक उप कैशियर के पद पर सभा में कार्य किया गया, जिसके द्वारा साढे 5 लाख से अधिक रुपए की राशि के फर्जी बिल के माध्यम से गबन किया गया। गणेश नेगी ने वर्ष 2016 से 19 तक के बीच लगभग ढाई लाख रुपए की राशि का गबन किया। आरोपियों को अधिक पूछताछ के लिए एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

Advertisement

Advertisement