गढ़वाल सभा फरीदाबाद के 3 और पदाधिकारी गिरफ्तार
अनुसंधान के दौरान वर्ष 2016 से 2019 के बीच के लगभग 200 बिल तस्दीक किए गए। इसमें पाया गया कि ये बिल फर्जी बनाए गए थे और इन बिल के माध्यम से करीब 90 लाख रुपये का गबन किया गया। आर्थिक अपराध शाखा की टीम द्वारा सुरेंद्र रावत निवासी जवाहर कॉलोनी फरीदाबाद, गणेश नेगी निवासी एसजीएम नगर फरीदाबाद व राजेंद्र रावत निवासी बाबा सूरदास कॉलोनी तिलपत फरीदाबाद को गिरफ्तार किया है।
आरोपी सुरेंद्र रावत वर्ष 2016 से 2019 तक गढ़वाल सभा में महासचिव के पद पर नियुक्त रहा, जिसके द्वारा फर्जी बिल के माध्यम से 11.66 लाख रुपए से अधिक की राशि का गबन किया गया। वहीं, राजेंद्र रावत द्वारा वर्ष 2016 से 2019 तक उप कैशियर के पद पर सभा में कार्य किया गया, जिसके द्वारा साढे 5 लाख से अधिक रुपए की राशि के फर्जी बिल के माध्यम से गबन किया गया। गणेश नेगी ने वर्ष 2016 से 19 तक के बीच लगभग ढाई लाख रुपए की राशि का गबन किया। आरोपियों को अधिक पूछताछ के लिए एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।