सीमा पार कर रहे पाकिस्तानी घुसपैठिये को सुरक्षा बलों ने मार गिराया
जम्मू, 5 अप्रैल (एजेंसी)
जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की कार्रवाई में एक पाकिस्तानी घुसपैठिया मारा गया। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि घुसपैठिया आर एस पुरा सेक्टर में सीमा चौकी अब्दुलियान में मारा गया। बीएसएफ के प्रवक्ता ने बताया, ‘बीएसएफ के जवानों ने 4 और 5 अप्रैल की रात को एक घुसपैठिये को सीमा पार करते देखा। जवानों ने उसे रुकने को कहा लेकिन वह आगे बढ़ता रहा। जवानों ने खतरे को भांपते हुए घुसपैठिये को मार गिराया।
घुसपैठिए की पहचान और मकसद का पता लगाया जा रहा है। इस घटना को लेकर पाकिस्तानी समकक्ष के समक्ष कड़ा विरोध दर्ज कराया जा रहा है। सूत्रों ने बताया कि दोपहर करीब एक बजकर 10 मिनट पर बीएसएफ ने पाकिस्तानी रेंजर्स के साथ एक छोटी अवधि की फ्लैग मीटिंग की। इस दौरान पाकिस्तानी पक्ष ने घुसपैठिये का शव लेने से इनकार कर दिया। सूत्रों ने बताया कि मृतक की उम्र लगभग 35 वर्ष है।