मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

US trade policy fears अमेरिका की व्यापार नीति से भारत और एशिया की अर्थव्यवस्था पर असर: मूडीज

11:14 AM Apr 13, 2025 IST
featuredImage featuredImage

नयी दिल्ली, 13 अप्रैल (एजेंसी)

Advertisement

US trade policy fears अंतरराष्ट्रीय रेटिंग एजेंसी मूडीज ने कहा है कि अमेरिका की व्यापार नीति को लेकर अनिश्चितता के कारण भारत और दूसरे एशियाई देशों की आर्थिक वृद्धि पर बुरा असर पड़ सकता है।

मूडीज की वरिष्ठ अधिकारी निकी डांग ने कहा कि अमेरिका और चीन के बीच व्यापार को लेकर चल रहे तनाव और चीन की धीमी अर्थव्यवस्था से एशिया के लिए खतरा बढ़ गया है। इससे कारोबारियों का भरोसा और लोगों की खरीदारी की इच्छा यानी उपभोक्ता धारणा कमजोर हो सकती है।

Advertisement

भारत की ग्रोथ का अनुमान घटा

मूडीज की एक अन्य शाखा मूडीज एनालिटिक्स ने भारत की 2025 की ग्रोथ रेट को 6.4% से घटाकर 6.1% कर दिया है। इसका कारण वैश्विक व्यापार की अनिश्चितता और घरेलू मांग में कमी बताया गया है।

क्या है अमेरिका का फैसला?

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन को छोड़कर अन्य देशों पर लगने वाले अतिरिक्त शुल्क को 90 दिन के लिए टाल दिया है, लेकिन 10% का मूल शुल्क अभी भी लागू रहेगा। इससे भारत जैसे देशों पर असर बना रहेगा।

भारत के लिए क्या मौका है?

विशेषज्ञों का मानना है कि यह 90 दिन भारत और अमेरिका के बीच व्यापार समझौते (BTA) पर बातचीत के लिए एक अच्छा मौका है। दोनों देश व्यापार को 2030 तक दोगुना से अधिक यानी 500 अरब डॉलर करने का लक्ष्य बना रहे हैं।

Advertisement
Tags :
Global Trade UncertaintyIndia Growth ForecastMoody's RatingsMoody’s AnalyticsUS Trade Policyअमेरिका व्यापार नीतिअमेरिकी शुल्कएशिया अर्थव्यवस्थाभारत आर्थिक वृद्धिमूडीज रिपोर्ट