सीएम मान, सिसोदिया ने कियां ‘शिक्षा क्रांति’ अभियान का श्रीगणेश
जालंधर/पटियाला, 7 अप्रैल (ट्रिन्यू)
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सोमवार को नवांशहर स्थित ‘स्कूल ऑफ एमिनेंस’ में पट्टिका का अनावरण कर राज्य सरकार के ‘सिख्या क्रांति’ अभियान की शुरुआत की। उनके साथ आम आदमी पार्टी (आप) के पंजाब मामलों के प्रभारी मनीष सिसोदिया भी मौजूद रहे, जिन्हें दिल्ली में शिक्षा प्रणाली में क्रांतिकारी बदलाव लाने का श्रेय दिया जाता है। नवांशहर में मुख्यमंत्री मान ने कहा कि उनकी सरकार ने दिल्ली के ‘रेडिमेड’ मॉडल को अपनाया है, जिसने राजधानी की स्कूल शिक्षा व्यवस्था को बदल दिया। उन्होंने कहा, ‘हम इस समय दो चीजों पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं- नशा मुक्ति और शिक्षा क्रांति।’ अभियान के तहत राज्य सरकार 31 मई तक 12,000 से अधिक स्कूलों में तैयार बुनियादी ढांचे का उद्घाटन करेगी, जिस पर 2,000 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। नवांशहर के स्कूल में 5.68 करोड़ रुपये की लागत से एक नया ब्लॉक बनाया गया है, जिसका नाम पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम के नाम पर रखा गया है। सिसोदिया ने कहा कि नशामुक्त राज्य का सपना तभी पूरा हो सकता है, जब शिक्षा व्यवस्था बेहतरीन हो। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल और मुख्यमंत्री मान की रणनीति में दो बातें प्रमुख हैं-नशा तस्करों पर सख्त कार्रवाई और उत्कृष्ट शिक्षा प्रणाली।
उन्होंने कहा कि यही समाधान है, जो केजरीवाल लाए हैं। मान ने सिसोदिया की बातों से सहमति जताते हुए कहा कि हर दिन बुलडोजर तस्करों की संपत्तियों को तोड़ रहे हैं और नशा बेचने वालों को गिरफ्तार किया जा रहा है। अगर पुलिसकर्मी भी दोषी पाए गए तो उन्हें भी नहीं बख्शा जाएगा।
विधायक जौड़ामाजरा में िशक्षकों को लगाई फटकार, विवाद
समाना स्थित ‘स्कूल ऑफ एमिनेंस’ में आयोजित कार्यक्रम के दौरान आप नेता और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री चेतन सिंह जौड़ा माजरा ने मंच संभालते ही प्रिंसिपल और शिक्षकों को सार्वजनिक रूप से फटकार लगाकर विवाद खड़ा कर दिया। जौड़ामाजरा ने प्रिंसिपल हरजोत कौर पर कार्यक्रम की अव्यवस्था को लेकर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा, ‘टोटल फेल है प्रोग्राम तुहाड्डा। कोई है माड़ा-मोटा दिमाग काम करदा? तुहाड्डी कोई माड़ी-मोटी पावर बची ते? स्कूल वाली गल ही नहीं है एथे।’ शिक्षकों की शिकायत आज ही मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री को करूंगा। जब आप कुछ कुर्सियां तक नहीं लगा सके, तो और क्या करोगे?’ जौड़ा माजरा की शिक्षकों पर की गई टिप्पणी शिक्षण समुदाय को नागवार गुजरी है। डेमोक्रेटिक टीचर्स फ्रंट पंजाब के अध्यक्ष विक्रम देव ने कहा कि हम इस घटना की निंदा करते हैं और जौड़ा माजरा से बिना शर्त माफी की मांग करते हैं।