‘सरस्वती तीर्थ की सफाई के नाम पर घपला’
सुभाष पौलस्त्य/निस
पिहोवा, 16 मार्च
विधायक मनदीप चट्ठा ने कहा कि करोड़ों लोगों की आस्था का केंद्र मां सरस्वती तीर्थ की प्रदेश सरकार अनदेखी कर रही है। सरस्वती का बहता स्वरूप बहाल करने के नाम पर भाजपा केवल वोट बनाने का काम कर रही है। सरस्वती तीर्थ के विकास के दावे सच्चाई से कोसों दूर है।
प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से विधायक मनदीप चट्ठा ने कहा कि 27 मार्च से तीन दिवसीय वार्षिक चैत्र चौदस मेला लगने वाला है। यहां लाखों श्रद्धालु पहुंचेंगे। सरस्वती की यह दुर्दशा देखकर उनकी धार्मिक भावनाएं आहत होंगी। इस मुद्दे को वे विधानसभा में भी उठा चुके हैं, लेकिन सरकार के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही। उन्होंने आरोप लगाया कि मेला बजट डकारने के अलावा यहां कोई काम नहीं किया जाता। सरस्वती तीर्थ की सफाई के नाम पर भारी घपला किया जा रहा है। मेले से पहले तीर्थ का जल निकालकर सफाई का काम होता है। इस काम में जानबूझकर देरी की जाती है। बाद में बिना सफाई जलभर दिया जिस है। कागजों में ही सफाई कर दी जाती है। फिटकरी दवा का छिड़काव फॉगिंग कार्य भी कागजों तक सीमित रहते है। मेले से पहले और बाद में कोई दवा नहीं छिड़की जाती। मनदीप चट्ठा ने कहा कि हरियाणा सरस्वती विकास बोर्ड के नाम पर अलग से करोड़ों का बजट जारी किया गया, लेकिन पिछले 10 साल से इस बोर्ड ने भी कोई काम नहीं किया। सरकारी धन को खुर्दबुर्द करने के लिए बोर्ड बना दिए गए। पिहोवा में रिवर फ्रंट के नाम पर ऐसी जगह लाखों रुपए खर्च करके घाट बना दिया गया। जहां ड्रेनेज का निकासी सिस्टम है।