प्रदेश में सड़क नेटवर्क को मिलेगी नयी गति
चंडीगढ़, 17 मार्च (ट्रिन्यू)
प्रदेश सरकार ने बजट 2025-26 में यातायात को सुगम बनाने और सड़क बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए 4830.73 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है। इसके तहत सड़कों की मरम्मत, नए राजमार्गों का निर्माण और पुलों का विकास शामिल हैं। सरकार अगले वर्ष में 6500 किलोमीटर सड़कों की मरम्मत करेगी। इसके अलावा, लंबे समय से खराब सड़कों की स्थिति सुधारने के लिए नई योजना बनाई जाएगी, जिसके तहत प्रत्येक सड़क की 5 साल में मरम्मत अनिवार्य होगी।
महत्वपूर्ण राजमार्गों और सड़कों का विस्तार : गोहाना-सोनीपत, भिवानी-हांसी और गुरुग्राम-पटौदी मार्गों को फोरलेन किया जाएगा। बल्लभगढ़ से जेवर एयरपोर्ट तक राजमार्ग का निर्माण किया जाएगा। दिल्ली-जयपुर हाईवे पर बिलासपुर चौक, पंचगांव राठीवास, कापड़ीवास, साल्हावास और बनीपुर चौक पर फ्लाईओवर का कार्य किया जा रहा है।
अम्बाला-शामली और अम्बाला-कालाअंब राजमार्ग का निर्माण भी किया जा रहा है। पंचकूला-यमुनानगर हाईवे पर सेक्टर 26-27 के लिए अंडरपास का निर्माण हो रहा है। इसके साथ ही जीरकपुर और पंचकूला में यातायात की भीड़ को कम करने के लिए जीरकपुर बाईपास का निर्माण प्रस्तावित है।
राष्ट्रीय स्तर की सड़क परियोजनाएं
अम्बाला रिंग रोड की तर्ज पर भिवानी और हिसार रिंग रोड, पिहोवा-कुरुक्षेत्र-यमुनानगर रोड का कार्य भी राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) द्वारा जल्द शुरू किया जाएगा। सरकार ने 3500 किलोमीटर 12 फुट चौड़ी सड़कों को मार्च 2027 तक 18 फीट चौड़ा करने की योजना बनाई है, जिससे सड़क सुरक्षा में सुधार होगा।