सकारात्मक समाचारों से समाज और देश होता है मजबूत : अशोक छाबड़ा
जींद (हप्र) : लोक निर्माण विश्राम गृह में सोमवार को मीडिया क्लब के तत्वावधान में पत्रिका वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के मीडिया कोऑर्डिनेटर अशोक छाबड़ा, हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर के मीडिया कोऑर्डिनेटर सन्नी मग्गू को पत्रकारों द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मीडिया क्लब जींद के प्रधान सुरेंद्र कुमार ने की। कार्यक्रम में डीआईपीआरओ कृष्ण कुमार भी मौजूद रहे। अशोक छाबड़ा ने कहा कि सकारात्मक पत्रकारिता एक ऐसा माध्यम है, जो समाज में उम्मीद, प्रेरणा और रचनात्मकता को बढ़ावा देता है। यह नकारात्मकता और सनसनीखेज खबरों के बजाय उन विषयों पर केंद्रित होती है, जो मानवीय मूल्यों, उपलब्धियों और समाधानों को उजागर करती है।सुरेंद्र कुमार ने कहा कि आज पत्रकारों के समक्ष कई तरह की चुनौतियां हैं। बावजूद इसके सभी पत्रकार अपने पत्रकारिता धर्म को अच्छे से निभा रहे हैं। कार्यक्रम में मांग की गई कि क्लब के लिए सरकार द्वारा जगह मुहैया करवाई जाए ताकि क्लब का अपना एक कार्यालय हो। इसके अलावा पत्रकारों को कई बार टोल से होकर गुजरना होता है तो पत्रकारों के टोल पास बनवाए जाएं।