वेदांता किड्स में वार्षिक रिजल्ट डे पर उत्साह और उल्लास
नरवाना 22 मार्च (निस)
वेदांता किड्स इंटरनेशनल स्कूल, बसंत विहार में आज वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किए गए, जिसमें छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों में जबरदस्त उत्साह देखा गया। परीक्षा परिणामों के साथ ही पूरे विद्यालय परिसर में उल्लास का माहौल बना रहा। विद्यालय की प्रधानाचार्या रश्मि जैन ने बताया कि परिणाम घोषित होते ही बच्चों के चेहरों पर खुशी झलकने लगी।
उन्होंने कहा कि वेदांता किड्स में छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के साथ उनके समग्र विकास पर विशेष ध्यान दिया जाता है। इस वर्ष का परीक्षा परिणाम अत्यंत शानदार रहा और बच्चों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। विद्यालय के डायरेक्टर प्रदीप नैन ने जानकारी दी कि विद्यालय के छात्रों ने शानदार अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया।
इस वर्ष रेयांश, अयांश, रुद्रांश, जन्नत ने प्रथम स्थान, सव्य नैन, मन्नत, युक्ति ने द्वितीय स्थान और जाह्नवी, शनवी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विद्यालय प्रबंधन ने आश्वासन दिया कि वेदांता किड्स भविष्य में भी विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए कार्य करता रहेगा।