भारत, न्यूजीलैंड में एफटीए वार्ता 10 साल बाद बहाल
नयी दिल्ली, 16 मार्च (एजेंसी)
भारत और न्यूजीलैंड ने रविवार को प्रस्तावित मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) के लिए वार्ता बहाल करने की घोषणा की, जो 2015 में स्थगित हो गयी थी। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल और न्यूजीलैंड के व्यापार एवं निवेश मंत्री टॉड मैक्ले के बीच बैठक के बाद यह घोषणा की गयी।
दोनों देशों ने व्यापार को बढ़ावा देने के लिए अप्रैल, 2010 में व्यापक आर्थिक सहयोग समझौते (सीईसीए) पर बातचीत शुरू की थी। हालांकि, नौ दौर की चर्चा के बाद 2015 में वार्ता रुक गयी थी।
वाणिज्य मंत्रालय ने कहा, ‘दोनों देश एक व्यापक और पारस्परिक रूप से लाभकारी भारत-न्यूजीलैंड मुक्त व्यापार समझौते के लिए बातचीत शुरू करने की घोषणा करते हुए खुश हैं।’ गोयल ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा, ‘एफटीए वार्ता का उद्देश्य व्यवसायों और उपभोक्ताओं के लिए नये रास्ते खोलना, हमारे देशों की पारस्परिक वृद्धि और समृद्धि को बढ़ावा देना है।’
न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन द्विपक्षीय व्यापार और आर्थिक संबंधों को मजबूत करने के लिए रविवार को भारत की पांच दिवसीय यात्रा पर पहुंचे। वह सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ व्यापक वार्ता करेंगे और ‘रायसीना डायलॉग' के उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। दिल्ली हवाई अड्डे पर केंद्रीय मंत्री एस.पी. सिंह बघेल ने लक्सन का स्वागत किया। न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री के साथ आए प्रतिनिधिमंडल में मंत्री, सांसद, दिग्गज उद्योगपति और भारतीय समुदाय के कुछ प्रमुख लोग शामिल हैं। लक्सन 19 से 20 मार्च तक मुंबई का भी दौरा करेंगे।