मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

गिरावट थमी, सेंसेक्स 341 अंक चढ़ा

05:00 AM Mar 18, 2025 IST
featuredImage featuredImage
मुंबई, 17 मार्च (एजेंसी)वैश्विक बाजारों में तेजी और बैंकिंग शेयरों में खरीदारी आने से सोमवार को घरेलू शेयर बाजार पांच दिन की गिरावट से उबरने में सफल रहे। सेंसेक्स में 341 अंक और निफ्टी में 111 अंक की तेजी दर्ज की गयी। बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक सेंसेक्स 341.04 अंक यानी 0.46 प्रतिशत चढ़कर 74,169.95 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 547.44 अंक उछलकर 74,376.35 अंक पर पहुंच गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का मानक सूचकांक निफ्टी 111.55 अंक यानी 0.50 प्रतिशत बढ़कर 22,508.75 अंक पर पहुंच गया।
Advertisement

सेंसेक्स की कंपनियों में से बजाज फिनसर्व, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एक्सिस बैंक, बजाज फाइनेंस, अदाणी पोर्ट्स, आईसीआईसीआई बैंक, जोमैटो और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयरों में तेजी रही। आईटीसी, नेस्ले, भारतीय स्टेट बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एशियन पेंट्स और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के शेयरों में गिरावट का रुख रहा।

मेहता इक्विटीज लिमिटेड के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (शोध) प्रशांत तापसे ने कहा, ‘वैश्विक बाजारों में आशावादी रुख के कारण स्थानीय सूचकांकों में सुधार होने से बाजार तेजी से सकारात्मक क्षेत्र में कारोबार करने लगे। हालांकि, भारत सहित प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं पर अमेरिकी शुल्क नीतियों के अनिश्चित प्रभाव के कारण निवेशक कोई भी निर्णय लेने से पहले वैश्विक घटनाओं पर नजर रखेंगे।'

Advertisement

 

Advertisement