पाठकों के पत्र
भारत की ताकत
ट्रंप ने व्हाइट हाउस से मोदी की तारीफों के पुल बांधे और भारत-अमेरिका रिश्तों में नई चमक भर दी। यह बयान कूटनीति और व्यापार की नई उष्मा का प्रतीक है। ट्रंप ने व्यापार शुल्क वार्ता को लेकर भरोसा जताया, जो संबंधों को मजबूती देगा। भारत के ऊंचे टैरिफ को ‘कड़वा सच’ कहकर चुटकी ली, पर मोदी की शान में कसीदे पढ़े। हाल की यात्रा की दोस्ती को याद कर तालमेल दिखाया। टैरिफ पर तंज के साथ अमेरिका की जवाबी नीति का ऐलान किया। यह बयान सहयोग की राह और भारत की वैश्विक ताकत को उजागर करता है।
आरके जैन, बड़वानी, म.प्र.
आस्था-परंपरा का संगम
तीस मार्च के दैनिक ट्रिब्यून में रविरंग पृष्ठ पर आरसी शर्मा का लेख 'आस्था-परम्परा की उमंग संग' नव वर्ष के विभिन्न तौर-तरीकों का विश्लेषण करता है। चैत्र शुक्ल प्रतिपदा को भारत के विभिन्न हिस्सों में नव वर्ष मनाया जाता है। चैत्र माह में प्रकृति नया रूप धारण करती है और वसंत ऋतु की शुरुआत होती है, जब जीवन में ऊर्जा और उमंग का संचार होता है। साथ ही, इस दिन का ऐतिहासिक महत्व भी है, जैसे शालिवाहन की विजय और शिवाजी महाराज की मुगलों पर जीत।
जयभगवान भारद्वाज, नाहड़, रेवाड़ी
मूल्यों का पतन
उत्तर प्रदेश के मेरठ में सौरव हत्याकांड के बाद, कर्नाटक से एक और दिल दहलाने वाली खबर आई, जिसमें दुल्हन ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी। यह घटनाएं विवाह के पवित्र रिश्ते को खतरे में डाल रही हैं। सामाजिक और पारिवारिक मूल्यों का पतन हो रहा है, और सोशल मीडिया का नकारात्मक प्रभाव युवाओं की सोच को बिगाड़ रहा है। रिश्तों की मर्यादा और सम्मान अब इतिहास बनने की ओर है।
हेमा हरि उपाध्याय, खाचरोद, उज्जैन