दो बच्चों की मां ने प्रेमी संग मिल पति को भाखड़ा नहर में फेंका
संगरूर, 28 मार्च (निस)अवैध संबंधों में रोड़ा बने पति को दो बच्चों की मां ने प्रेमी के साथ मिलकर भाखड़ा नहर में फेंक दिया। भवानीगढ़ पुलिस ने महिला व उसके प्रेमी के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें हिरासत में ले लिया है, जबकि गोताखोरों की टीम भाखड़ा नहर में लापता व्यक्ति की तलाश कर रही है। भवानीगढ़ थाना प्रमुख इंस्पेक्टर सतनाम सिंह ने बताया कि बग्गा सिंह (50) निवासी रेतगढ़ (संगरूर) के दामाद शिंदरपाल सिंह ने बयान दर्ज कराए हैं। उनके अनुसार उसकी सास बेअंत कौर के गांव बिजलपुर निवासी सतनाम सिंह के साथ अवैध संबंध हैं, उसने बग्गा सिंह को रास्ते का रोड़ा मानते हुए उसे रास्ते से हटाने की योजना बनाई।
इसी योजना के तहत आरोपी सतनाम सिंह ने किसी काम का बहाना बनाकर 21 मार्च को बग्गा सिंह को मोटरसाइकिल पर अपने साथ ले जाकर उसे शराब पिलाकर बेहोश कर दिया और देर शाम को उसके पैर बांधकर समाना के पास गांव धनेठा के पास से गुजर रही भाखड़ा नहर में फेंक दिया। परिवार के सदस्यों और ग्रामीणों ने पुलिस को बग्गा सिंह के लापता होने की सूचना दी। जिसके बाद भवानीगढ़ पुलिस ने जांच के बाद दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया। महिला की बेटी शादीशुदा है और लड़का बाहर रहता है। अधिकारी के अनुसार पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसे अदालत में पेश कर दो दिन का रिमांड हासिल कर अपनी जांच शुरू कर दी है, जबकि गोताखोरों की एक टीम भाखड़ा नहर में बग्गा सिंह की तलाश कर रही है।