मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

जीवन के लिए पानी सबसे अहम, इसे बचाना सबकी जिम्मेदारी : राजेश वशिष्ठ

04:20 AM Mar 23, 2025 IST
featuredImage featuredImage
जींद के सरकारी स्कूल में शनिवार को जल संरक्षण पर प्रस्तुति देते बच्चे। -हप्र

जींद, 22 मार्च (हप्र)
‘पहला कदम’ फाउंडेशन द्वारा विश्व जल दिवस के उपलक्ष्य में राजकीय प्राथमिक विद्यालय जींद शहर में शनिवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में ‘पहला कदम’ फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश वशिष्ठ ने शिरकत की। कार्यक्रम में बच्चों ने भाषण, निबंध प्रतियोगिता में भाग लिया।
इस मौके पर राजेश वशिष्ठ ने कहा कि जीवन के लिए हवा के बाद सबसे महत्वपूर्ण पानी है। पानी हमारी जिंदगी का आधार है। आज दुनिया में पानी की कमी एक बड़ी समस्या बन रही है। अगर हम इसे नहीं बचाएंगे, तो आने वाली पीढ़ियों को बड़ी मुश्किल का सामना करना पड़ सकता है। इसी बात पर ध्यान दिलाने और जल संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए विश्व जल दिवस मनाया जाता है। कार्यक्रम में भाषण, निबंध प्रतियोगिता के विजेता बच्चों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मांगेराम, गौरव, मनोज, सुनील, उषा, कविता, अर्चना आदि ने भी अपने विचार रखे।

Advertisement

Advertisement