मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

गढ़ी बीरबल से नंदी खालसा मार्ग, पत्थर डाल कर सड़क बनाना भूला प्रशासन

05:34 AM Mar 25, 2025 IST
featuredImage featuredImage
इन्द्री के गांव गढ़ी बीरबल से नन्दी खालसा जाने वाले मार्ग पर विभाग द्वारा बिछाए गए पत्थर से खस्तहाल मार्ग। -निस

इन्द्री, 24 मार्च (निस)
उपमंडल के गांव गढ़ी बीरबल से नंदी खालसा मार्ग खस्ताहाल होने से राहगीरों को भारी मुसीबतों को सामना करना पड़ता है। विभाग के अधिकारियों द्वारा सड़क निर्माण के लिए काफी समय पहले सड़क पर पत्थर डालकर छोड़ दिए गए। ऐसे में वाहनों पर सवार होकर मार्ग से गुजरना दूभर हो गया है और पैदल चलना किसी खतरे से खाली नहीं है। गुस्साये ग्रामीणों ने जल्द सड़क निर्माण किए जाने की जोरदार मांग उठाई है। गढ़ी बीरबल निवासी अनिल कुमार, गुरमेज पाल, बिट्टू, प्रवीन, जीता राम, रमेश, शेर सिंह, महिन्द्र कांबोज, संजय, राजकुमार व रतन लाल का कहना है कि सरकार एवं सीएम ने प्रदेशभर में एक भी सड़क टूटी न होने का दावा किया था और कहा था कि अगर टूटी हुई है तो ऐसी सड़कों को जल्द बनवाया जाएगा।

Advertisement

उनके गांव से नन्दी खालसा जाने वाली सड़क कई महीनों से खस्ता हालत में है। ऐसे खराब रास्ते पर लोगों ने या तो चलना छोड़ दिया है या अपने गन्तव्य स्थान पर पहुंचने के लिए जोखिमों से दो-चार होकर पहुंचने को मजबूर हैं। ग्रामीणों ने बताया कि मार्ग पर एक हिस्से में पानी भरा है। बाकी में विभाग के सड़क निर्माणकर्ताओं ने सड़क निर्माण के लिए इस पर पत्थर डाल कर छोड़ दिए हैं। ऐसे में रास्ते से दैनिक रूप से गुजरने वाले लोगों को भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। किसानों ने कहा कि मार्ग का निर्माण जल्द से जल्द होना चाहिए।

भारतीय किसान यूनियन के प्रधान मंजीत लाल्लर का कहना है कि बिना अच्छी सड़क के न तो खेतों में जाया जा सकता है और न ही फसलों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि किसानों की मांग का भाकियू समर्थन करती है। सड़क की हालत के कारण किसान यातना झेल रहे हैं। यदि किसान किसी आंदोलन की रणनीति बनाएंगे तो भाकियू किसानों के साथ होगी।

Advertisement

Advertisement