गौशालाओं के लिए 585 करोड़ रुपये का बजट पास किया : चेयरमैन श्रवण कुमार
जगाधरी, 24 मार्च (हप्र)
हरियाणा गौ सेवा आयोग के चेयरमैन श्रवण कुमार गर्ग ने सोमवार को जगाधरी में रक्षक विहार गौशाला का दौरा किया। उन्होंने यहां पर गौशालाओं में मौजूद गौवंश बारे में जानकारी ली। उन्होंने बताया कि हरियाणा में 683 गौशालाएं रजिस्टर्ड है और सभी में हरियाणा सरकार की ओर से ग्रांट दी जाती है। उन्होंने बताया कि इन गौशालाओं को सुचारु रूप से गौवंशों के लिए कार्य किये जा रहे हैं या नहीं इसका निरीक्षण समय-समय पर किया जाता है।
उन्होंने बताया कि यमुनानगर जिले में 5 गौशालाएं हैं। उन्होंने बताया कि गौशालाओं में गाय के बछड़े के लिए 10 रुपये, गाय के लिए 20 रुपये तथा नंदी के लिए 25 रुपये दिए जाते हैं। गर्ग ने बताया कि मुख्यमंत्री नायब सैनी द्वारा एक अगस्त से 31 दिसंबर तक की ग्रांट गौशालाओं में भेजी जा चुकी है। मुख्यमंत्री ने गौवंशों के लिए 585 करोड़ रुपये का बजट हरियाणा की गौशालाओं के लिए पास किया है। इसी कड़ी में यमुनानगर की रक्षक विहार गौशाला में 23 लाख 35 हजार रुपये की ग्रांट दी जा चुकी है। जिले की दो अन्य गौशालाओं में 7.7 लाख रुपये की ग्रांट भी दी जा चुकी है।
हरियाणा गौ सेवा आयोग के चेयरमैन श्रवण कुमार गर्ग ने कहा कि यमुनानगर जिले में सबसे कम गौशालाएं हैं। उन्होंने कहा कि एक भी गौवंश सड़क पर नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि गौशालाओं का बिजली का बिल जहां 2 रुपये प्रति यूनिट किया गया है। वहीं, गौशालाओं का रजिस्टरी खर्च जीरो कर दिया गया है। प्रॉपर्टी टैक्स भी नहीं लगाया जा रहा। गोबर सेे डीएपी जैसी प्राकृतिक खाद बनाई जाती है। हिसार में इसके लिए विशेष कारखाना भी लगाया गया है।
इस अवसर पर भूपेन्द्र राणा, राज राणा, संजय राणा, उज्ज्वल ठाकुर, विजय सिंगला, सीताराम सिंगला, पशुपालन विभाग से रणधीर सिंह, गौशाला कमेटी के प्रधान प्रवीण गर्ग, राजीव चहल, सुमित गुप्ता आदि उपस्थित रहेे।