गनकल्चर और अभद्र गानों के विरोध में एसपी से मिले खाप पंचायतों के प्रतिनिधि
जींद (हप्र)
अश्लील व गन कल्चर वाले गानों पर रोक लगाने को लेकर बुधवार को कंडेला खाप पंचायत, माजरा खाप पंचायत, पूनिया खाप पंचायत, जुलाना बारहा खाप पंचायत के पदाधिकारी जींद के एसपी राजेश कुमार से मिले। खाप पंचायतों के प्रतिनिधिमंडल ने एसपी से मांग की कि अश्लील व गन कल्चर वाले जो गाने देहात में ऊंची आवाज में डीजे पर बजाए जाते हैं, उन पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। कंडेला खाप प्रधान ओमप्रकाश कंडेला, माजरा खाप प्रधान गुरविंदर सिंह संधू व जुलाना बारहा खाप प्रधान बसाऊ लाठर ने कहा कि गन कल्चर और अश्लील गाने बजाने के लिए डीजे मालिक को जिम्मेदार ठहराया जाए और उन पर कार्रवाई की जाए। डीजे मालिक से एक शपथ पत्र दाखिल करवाया जाए। इन गानों से समाज पर नकारात्मक असर पड़ता है। माजरा खाप प्रवक्ता समुन्द्र सिंह फोर व पूनिया खाप प्रवक्ता जितेन्द्र छातर ने बताया कि एसपी ने खाप पंचायतों की मांग पर कार्रवाई का आश्वासन दिया।