‘युवाओं को जीवन में आगे बढ़ने की मिलती है प्रेरणा’
सोनीपत, 30 मार्च (हप्र)
कैबिनेट मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने गांव जुआं स्थित बूथ नंबर-136 पर ग्रामीणों के साथ ‘प्रधानमंत्री के मन की बात’कार्यक्रम का 120वां संस्करण सुना। इस अवसर पर डॉ. अरविंद शर्मा और मोहन लाल बड़ौली ने ग्रामीणों को भारतीय नव वर्ष की शुभकामनाएं भी दी।
कैबिनेट मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा और प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने कहा कि प्रधानमंत्री का प्रत्येक ‘मन की बात’ कार्यक्रम नयी सोच को लेकर आता है और उनकी हर बात मन को छूने वाली होती है। मन की बात कार्यक्रम से नौजवानों और देशवासियों को कुछ न कुछ नया सीखने को मिलता है जो उनको जीवन में आगे बढ़ने में प्रेरणादायक सिद्ध होता है।
इस अवसर पर आयोजक जुआं में भाजपा मंडल अध्यक्ष एवं गांव के सरपंच विनोद कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष गोहाना बिजेंद्र मलिक, पूर्व जिलाध्यक्ष जसबीर दोदवा, बलराम कौशिक, जुआं-2 के सरपंच सुरेंद्र, गोहाना मंडल अध्यक्ष भूपेंद्र मुदगिल, खानपुर मंडल अध्यक्ष प्रवीन खुराना मौजूद रहे।
गन्नौर के गांव कामी में भी हुआ कार्यक्रम
भाजपा वरिष्ठ नेता आजाद सिंह नेहरा और चेयरमैन रविंद्र दिलावर ने गन्नौर विधानसभा के गांव कामी में कार्यकर्ताओं के साथ ‘प्रधानमंत्री के मन की बात’ कार्यक्रम को सुना। आजाद नेहरा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि मन की बात कार्यक्रम के माध्यम से देश की युवा पीढ़ी को आधुनिक भारत के दर्शन होते हैं और नयी जानकारी भी मिलती हैं। यह कार्यक्रम सभी के लिए प्ररेणाा स्त्रोत है। हमें हर हाल में इस कार्यक्रम को सुनना चाहिए। इस अवसर पर आयोजक वरिष्ठ कार्यकर्ता दीपक नैन, ओबीसी मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष अमित सैनी, मंडल उपाध्यक्ष नवीन वशिष्ठ, रणबीर नैन, भूपेंद्र नैन, बलजीत वशिष्ठ, प्रेम सिंह नैन आदि भी मौजूद रहे।