मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

कार, कैंटर की टक्कर में पंजाब निवासी युवक की मौत, एक घायल

05:36 AM Mar 23, 2025 IST
featuredImage featuredImage
कैथल हादसे में भिड़े हुए दोनों वाहन।-हप्र

कैथल, 22 मार्च (हप्र)

Advertisement

नेशनल हाईवे 152-डी पर गांव करोड़ा के पास कार और सिलेंडरों से भरे कैंटर की टक्कर में 26 वर्षीय युवक की मौत हो गई जबकि एक अन्य युवक घायल हो गया। दोनों युवक पंजाब के लालड़ू के रहने वाले हैं। गुरध्यान ने पूंडरी पुलिस को दी शिकायत में बताया कि दलजीत उसका दोस्त है और वह लालड़ू में एक आढ़ती की दुकान पर पर काम करता था। कुछ दिन पहले उन्होंने राजस्थान घूमने का प्लान बनाया। दो दिन पहले वे राजस्थान के चित्तौडगढ़ गए। शुक्रवार-शनिवार रात को करीब साढ़े 12 बजे वहां से वापस चल पड़े। जब वे गांव करोड़ा के पास पहुंचे तो नेशनल हाईवे 152-डी पर उनके सामने एक कैंटर जा रहा था। जैसे ही उनकी कार कैंटर के नजदीक पहुंची तो कैंटर ड्राइवर ने एकदम से कट मार दिया। उनकी कार कैंटर से टकरा गई। बताया गया है कि हादसे में दलजीत सिंह की मौत हो गई और गाड़ी का ड्राइवर गुरध्यान सिंह घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पूंडरी पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को इलाज के लिए जिला नागरिक अस्पताल में पहुंचाया। यहां दलजीत सिंह को डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया जबकि उसके दोस्त गुरध्यान को उपचार के बाद छुट्टी दे दी। पुलिस ने गुरध्यान की शिकायत पर कैंटर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पूंडरी थाना के जांच अधिकारी एसआई हरपाल सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। मामले में कैंटर ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

Advertisement
Advertisement