मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

कांग्रेस के पास न याेग्य नेता, न प्रदेश के नेताओं पर हाईकमान को भरोसा : महिपाल ढांडा

04:21 AM Mar 23, 2025 IST
featuredImage featuredImage
झज्जर स्थित गुरुकुल के वार्षिकोत्सव में मंचासीन प्रदेश के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा, आचार्य विजयपाल व भाजपा के जिलाध्यक्ष विकास बाल्मीकि। -हप्र

झज्जर, 22 मार्च (हप्र)
कांग्रेस में सीएलपी लीडर बनाए जाने में हो रही देरी पर प्रदेश के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने मीडिया के सवालों पर चुटकी लेते हुए कहा कि इसके दो ही कारण हो सकते हैं या तो पार्टी हाईकमान को हरियाणा के अपने नेताओं पर विश्वास नहीं है या फिर हाईकमान को ऐसा लगने लगा है कि हरियाणा में कांग्रेस के अंदर जो नेता बचे हैं वह सीएलपी लीडर बनने के योग्य हीं नहीं हैं। ढांडा शनिवार को झज्जर गुरुकुल के वार्षिकोत्सव में भाग लेने आए थे। उन्होंने झज्जर गुरुकुल की खेल नर्सरी सहित कई अन्य मांगों पर विचार किए जाने की भी बात कही।
पंजाब के खनौरी बॉर्डर पर किसानों के साथ हुई बर्बरता व उन्हें वहां से हटाए जाने के प्रकरण का ठीकरा महिपाल ढांडा ने पंजाब की मान सरकार पर फोड़ा। उन्होंने पंजाब की मान सरकार को निकम्मी बताते हुए कहा कि पंजाब की मान सरकार ने वहां के किसानों का शोषण किया है। इस दौरान ढांडा अपनी सरकार की पीठ थपथपाए जाने से भी नहीं चूके। उन्होंने कहा कि हरियाणा में नायब सैनी सभी 24 फसलें एमएसपी पर किसानों से खरीद रही है। इतिहास गवाह है कि साल 2013 व 14 में किसानों की फसलें औने-पौने दामों में खरीदी जाती थी।

Advertisement

प्रदेश में 2025 में लागू हो जाएगी नयी शिक्षा नीति

ढांडा ने केन्द्र की नयी राष्ट्रीय शिक्षा नीति की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि केन्द्र का प्रयास है कि इस नई शिक्षा नीति को पूरे देश में साल 2030 तक लागू कर दिया जाए। लेकिन हरियाणा में इस शिक्षा नीति को इसी साल 2025 में पूर्णत: लागू कर दिया जाएगा। इसके लिए सभी अधिकारियों को आदेश दे दिए गए हैं। इस मौके पर झज्जर गुरूकुल के आचार्य विजयपाल और झज्जर भाजपा के जिलाध्यक्ष विकास बाल्मीकि भी मौजूद थे।

Advertisement
Advertisement