कठुआ में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़
05:00 AM Mar 24, 2025 IST
जम्मू, 23 मार्च (एजेंसी)
जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच रविवार शाम को मुठभेड़ शुरू हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि यह मुठभेड़ उस वक्त शुरू हुई, जब सुरक्षा बलों ने इलाके में संदिग्ध आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद हीरानगर सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) के पास सान्याल गांव में तलाशी अभियान शुरू किया था।
इससे पहले, डोडा जिले में भद्रवाह के भलरा जंगल क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़ किया। अधिकारियों ने बताया कि वहां से एक पिस्तौल तथा गोला-बारूद बरामद किया।
Advertisement
Advertisement