मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

एनआईटी हमीरपुर में प्लेसमेंट : 2 करोड़ के पैकेज के साथ नया रिकॉर्ड

05:19 AM Mar 27, 2025 IST
featuredImage featuredImage

हमीरपुर, 26 मार्च (निस) : एनआईटी हमीरपुर के प्लेसमेंट ड्राइव में एक छात्र का 2 कराेड़ के उच्च पैकेज पर चयन हुआ है। एनआईटी के इतिहास में यह पहली बार है कि किसी छात्र को इतना आकर्षक पैकेज दिया गया है। इस वर्ष कंप्यूटर विज्ञान, गणित और कंप्यूटिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स और इलेक्ट्रिकल, और केमिकल इंजीनियरिंग के छात्रों को भी आकर्षक पैकेज के साथ कंपनियों के प्राथमिक फोकस के रूप में रखा गया है। अस्थिर बाजार परिदृश्य के बावजूद, अमेज़न, माइक्रोसॉफ्ट, गूगल, एडोब, बीईएल, एक्सेंचर, सैमसंग, मारुति, जेएसडब्ल्यू और कई बहुराष्ट्रीय कंपनियों ने एनआईटी से बड़ी संख्या में छात्रों की भर्ती की है और 62 लाख रुपए का दूसरा सबसे बड़ा पैकेज पेश किया है।

Advertisement

संस्थान के निदेशक प्रो. एचएम सूर्यवंशी ने एनआईटी में विश्वास और भरोसे के लिए सभी कॉरपोरेट्स को धन्यवाद दिया। संस्थान की रजिस्ट्रार डॉ. अर्चना संतोष नानोटी ने बताया कि छात्रों को कॉर्पोरेट कार्य वातावरण की वर्तमान जरूरतों और चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए तैयार किया जाता है। प्रशिक्षण और प्लेसमेंट अधिकारी डॉ. सोमेश कुमार शर्मा ने इस साल एक सराहनीय प्लेसमेंट सूचकांक की आशा जताई, जो जून महीने में समाप्त हो जाएगा।

Advertisement
Advertisement