आप नेता को विदेशी नंबर से मिली जान से मारने की धमकी
05:00 AM Mar 21, 2025 IST
चरखी दादरी, 20 मार्च (हप्र)आप नेता को विदेश नंबर से जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। दादरी जिला सचिव एवं विधानसभा चुनाव में बाढड़ा से आप की टिकट पर चुनाव लड़ने वाले राकेश चांदवास के अनुसार कॉल करने वाले व्यक्ति ने अपने आप को कनाडा से बताया और वहाट्सएप कॉल पर उसे गोली मारने की धमकी दी। आप नेता ने लिखित में बाढड़ा थाना पुलिस को शिकायत दी है, वहीं दादरी एसपी को भी ई-मेल से शिकायत भेजी है।
Advertisement
पुलिस शिकायत में राकेश चांदवास ने बताया कि वीरवार करीब साढ़े 11 बजे उसके पास 31 97010586723 नंबर से वहाट्सएप कॉल आई। आप नेता ने बताया कि कॉल करने वाले ने कहा कि कनाडा से बोल रहा हूं। ज्यादा हवा मत खाओ, तेरे को ऐसा विधायक बनाएंगे समझ में नहीं आएगा। उसे भद्दी गालियां दी और गोली मारने की धमकी भी दी। जिस फोन नंबर से धमकी मिली है, आप नेता ने उसका स्क्रीन शॉट भी दिया है। ये नंबर नीदरलैंड का है। उसकी मांग है कि धमकी देने वाले के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए और उसे सुरक्षा प्रदान की जाए।
Advertisement
Advertisement