For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

केएम राजकीय महाविद्यालय में जोनल यूथ फेस्टिवल का समापन

08:14 AM Nov 24, 2024 IST
केएम राजकीय महाविद्यालय में जोनल यूथ फेस्टिवल का समापन
नरवाना के राजकीय महाविद्यालय में जोनल यूथ फेस्टिवल के समापन पर मंत्री कृष्ण कुमार बेदी को स्मृति चिन्ह भेंट करते आयोजक। -निस
Advertisement

नरवाना, 23 नवंबर (निस)
चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय के युवा कल्याण एवं सांस्कृतिक निदेशालय के तत्वावधान में के एम राजकीय महाविद्यालय नरवाना में चल रहे जोनल यूथ फेस्टिवल के दूसरे दिन के समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कृष्ण कुमार बेदी सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता मंत्री द्वारा किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता सीआरएसयू के वाइस चांसलर डॉ रणपाल सिंह ने की। विद्यार्थी व जनसमूह को संबोधित करते हुए बेदी ने कहा कि युवा किसी भी देश के भविष्य की नींव होते हैं। वे अपनी उर्जा, रचनात्मकता और दृढ़ निश्चय से समाज को नयी दिशा देने की क्षमता रखते हैं। यह फेस्टिवल न केवल उनकी प्रतिभाओं को प्रदर्शित करने का मंच है बल्कि उनके विचारों, सपनों और उनकी क्षमताओं को पहचानने का एक महत्वपूर्ण अवसर भी है। यह आयोजन केवल प्रतिस्पर्धा तक सीमित नहीं है। यह युवाओं के बीच अपनी संवाद, सहयोग और संस्कृति आदान-प्रदान का भी एक माध्यम है। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ मीनू सिंह द्वारा विभिन्न कॉलेज प्राचार्य व कंटिजेंट इंचार्ज का स्वागत किया गया। यूथ फेस्टिवल के दूसरे दिन का मुख्य आकर्षण हरियाणवी संस्कृति और संगीत से जुड़े कार्यक्रम रहे। महाविद्यालय परिवार द्वारा मुख्य अतिथि को समृद्धि चिन्ह प्रदान किया गया वह महाविद्यालय प्रांगण में पौधारोपण करवाया गया पुरस्कार वितरण वॉइस चांसलर डॉ रामपाल सिंह ने किया।

Advertisement

तालाब के जीर्णोद्वार की ली जानकारी

आज बाबा गैबी साहब मंदिर के प्रांगण में के कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी ने नगर परिषद् के उच्च अधिकारियों व पोंड विभाग के अधिकारियों से तालाब के जीर्णोद्वार से संबंधित महत्वपूर्ण बैठक की। उन्होंने तालाब के जीर्णोद्वार के लिये 8 दिसंबर का दिन तय करने के बारे में सभी अधिकारियों से चर्चा की। इस अवसर पर प्रमोद शर्मा, लक्ष्मण मिर्धा, शशि कांत शर्मा, सुभाष चहल, आशुतोष शर्मा, डॉ. संजय गर्ग, महेंद्र पाल गर्ग, सुखदेव शर्मा, हंस राज समैनिया, पुनीत गोयल, सतीष सैनी, अशोक कुमार शोकी, सेवा सिह, पंडित वेद प्रकाश, अनिल सुदकैन, विकास शर्मा आदि शहर के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। नरवाना विधानसभा में ऐतिहासिक मंदिर बाबा गैबी साहब में कैबनेट मंत्री कृष्ण बेदी ने पूजा-अर्चना भी की। बेदी आज पूर्व छात्र नेता एवं स्वतंत्र समूह सेवा समिति के प्रधान कृष्ण श्योकंद के आवास पर भी पहुंचे। कार्यक्रम में स्वतंत्र समूह सेवा समिति व कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय पूर्व छात्र एसोसिएशन के सदस्य विशेष रूप से मौजूद रहे। गांव हमीरगढ़ द्वारा विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत में अपना योगदान देने के लिए गांव हमीरगढ़ के लोगों का धन्यवाद करेंगे। साथ ही मंत्री ने कल 24 नवंबर दिन रविवार को जींद में डीएससी समाज की होने वाली रैली के लिए ज्यादा संख्या में पहुंचने की अपील की।
जांच शिविर में गुप्ता मल्टीस्पेशलिस्ट अस्पताल से डॉ. विकास गुप्ता आई स्पेशलिस्ट व लार्ड रामा हॉस्पिटल कैथल से डॉ. सितेंद्र गर्ग सर्जन, डॉ दीक्षा गर्ग डर्मेटॉलॉजिस्ट, डॉ. अग्निवर्त फिजिशियन मरीजों का चैकअप करेंगे एवं नि:शुल्क परामर्श देंगे अवसर पर
सेवा समिति के सदस्य श्री चरणसिंह हमीरगढ़, रणबीर श्योकंद, सुरेश नैन, अजमेर पूर्व चेयरमैन, शेर चहल नगर पार्षद, सतीश खटकड़, अमित घासों, प्रवीण जिन्दल, राहुल मौण, सेवा नैन, अजित, अमरजीत, सुरेश खटकड़, मनोज, संदीप आदि मौजूद रहे।

डीएससी समाज की रैली होगी ऐतिहासिक : बेदी

रविवार 24 नवंबर को जींद में डीएससी आरक्षण लागू होने पर डीएससी समाज द्वारा आयोजित रैली में इतनी भीड़ जुटेगी कि वहां पैर तक रखने की जगह नहीं मिलेगी। इस रैली के लिए रोहतक, गोहाना, हिसार व अन्य जिलों की चर्चा हो रही थी मगर लोगों के प्यार और उनके आग्रह पर इस रैली के लिए जींद जिला को ही फाइनल किया गया। यह बात कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी ने हरियल रेस्ट हाउस में डीएससी समाज के लोगों को संबोधित करते हुए कही। बेदी ने कहा कि हलके के किसानों के लिए बिजली, पानी, खाद किसी भी चीज की कोई कमी नहीं रहने दी जायेगी। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष प्रमोद शर्मा, प्रैस प्रवक्ता विकेश तागरा, विकास श्योकंद, मनदीप चहल, रिछपाल शर्मा, ओबीसी मोर्चा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेश पांचाल, नप चेयरमैन प्रतिनिधि लक्ष्मण मिर्धा, राजकुमार सच्चाखेड़ा, भगवती प्रसाद बागडी, मोहनलाल गर्ग, धर्मवीर बात्ता आदि लोग मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement