वार्षिक कम्बल वितरण और प्रतिभा सम्मान समारोह
यमुनानगर (हप्र)
संस्था जन कल्याण समिति प्रताप नगर ने बिलासपुर के सेंट लोरेन्स इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में अपना ‘वार्षिक कम्बल वितरण और प्रतिभा सम्मान’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि की भूमिका में बिलासपुर के वरिष्ठ समाजसेवी विपिन सिंगल प्रधान महाराजा अग्रसेन चैरिटेबल ट्रस्ट ने शिरकत की। विशिष्ट अतिथि के रूप में एम के सहगल चैयरमैन सेंट लॉरेंस इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, नरेश पाल बीआरसी,धर्म सिंह राठी बीआरसी, गौरव सिंगला और प्रवीण अग्रवाल ने शिरकत की। सबसे पहले समिति अध्यक्ष संदीप गुप्ता ने अपने स्वागत भाषण के माध्यम से आये हुए अतिथियों का स्वागत किया और समिति के वर्ष भर चलने वाले कार्यक्रमों के बारे में सभी को जानकारी दी। उन्होंने बताया कि समिति हर वर्ष जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरण का कार्य काम करती है और विद्यालय में जरूरतमंद बच्चों को जर्सी बैग और जूते वितरित करने का कार्य भी करती है। इस मौके पर मुख्य अतिथि विपिन सिंगला ने बोलते हुए कहा कि मैं समिति से अभी तक अपरिचित था लेकिन समिति के कार्यों को देखकर हुए समिति के बहुत बड़ा प्रशंसक हो गया हूं। उन्होंने आगे बोलते हुए कहा कि अब समिति से जुड़कर वो गर्व का अनुभव कर रहे हैं। आज समिति द्वारा 101 लोगों को गर्म कंबल वितरित किए गए तथा विभिन्न विद्यालयों के प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को मोमेंटो देकर सम्मानित किया। अन्य विशिष्ट अतिथियों में गुरमीत सिंह, प्रवीण अग्रवाल, वेद प्रकाश दादूपुर, अशोक कुमार, अनिल गुप्ता, विक्रम चंदा खेड़ी, मुकेश बंसल आदि ने भी समिति के कार्यों की प्रशंसा की। इस मौके पर समिति सदस्यों में समिति प्रबंधक मधुकर चौहान, प्रधान राजेश कश्यप, कैशियर प्रदीप गर्ग, महासचिव संजीव चनालिया, सचिव असलम खान, सचिव अमन बिंद्रा के साथ-साथ विद्यालय की प्रिंसिपल मीना रोहिल्ला, विद्यालय प्रबंधक विक्रांत आदि ने भी इस कार्यक्रम में अपनी विशेष भूमिका निभाई।