For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

जीरकपुर कई इलाकों में बिजली संकट, लोग परेशान

11:43 AM Sep 11, 2024 IST
जीरकपुर कई इलाकों में बिजली संकट  लोग परेशान

जीरकपुर, 10 सितंबर (हप्र)
जीरकपुर में पावरकॉम के सभी कर्मचारी बृहस्पतिवार 12 सितंबर तक सामूहिक अवकाश पर चले गए हैं, जिसके चलते पहले ही दिन जीरकपुर के कई इलाकों में बिजली न होने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इससे ढकोली क्षेत्र के कई इलाके प्रभावित रहे। जानकारी के मुताबिक सोमवार रात से ही इलाके में बिजली गुल होने का समाचार है। सरकार द्वारा ज्वाइंट फोरम पंजाब, बिजली कर्मचारी एकता फोरम और जूनियर इंजीनियर्स एसोसिएशन की मांगें नहीं मानने के बाद यूनियन ने यह फैसला लिया। इसके तहत कर्मचारियों ने कार्यकारी अधिकारी कार्यालय जीरकपुर के सामने प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे मंडल अध्यक्ष सतपाल सिंह, मलविंदर सिंह, धीरज सिंह, मंजीत सिंह, अरविंदर सिंह, जोगेश कुमार, गुरजीवन सिंह, कुलविंदर सिंह, रवदीप सिंह, हरदेव सिंह, दीपक कुमार आदि ने कहा कि विभाग के तीनों संगठनों ने विरोध जताते हुए बिजली आपूर्ति बंद कर दी गई है । उन्होंने कहा कि गत 6 सितंबर को मंत्री हरभजन सिंह ने ईटीओ के साथ बैठक की थी, लेकिन ये बैठक बेनतीजा रही।
बिजली विभाग के संगठनों का कहना है कि सरकार उन्हें कुछ भी देने को तैयार नहीं है और सिर्फ बातें कर रही है। उन्होंने कहा कि उनके संगठनों की मांग है कि ड्यूटी के दौरान मरने वाले कर्मचारी को शहीद का दर्जा दिया जाए और आर्थिक सहायता दी जाए। सब स्टेशन स्टाफ की मुख्य मांगें आरटीएम से एएलएम में प्रमोशन का समय कम किया जाए। रिक्त पदों पर भर्ती की जाए और पावरकॉम में दूसरे राज्यों से भर्ती पर रोक लगाई जाए। उन्होंने कहा कि यदि इन मांगों का शीघ्र निस्तारण नहीं किया गया तो 30 सितंबर तक वर्क टू वर्क  नियम लागू रहेगा और सभी साथी तीन दिवसीय सार्वजनिक अवकाश पर रहेंगे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement