For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

कूड़े का ढेर बन रहा जीरकपुर, प्रशासन बेखबर

06:42 AM Mar 19, 2024 IST
कूड़े का ढेर बन रहा जीरकपुर  प्रशासन बेखबर
बलटाना में सोमवार को एनके शर्मा लोगोंं की समस्याए सुनते हुए।-हप्र
Advertisement

जीरकपुर, 18 मार्च (हप्र)
शहर में फैल रहे प्रदूषण और रुके हुए विकास कार्यों को लेकर शुरू किये गए पेाल खोल अभियान के तहत सोमवार को शिरोमणि अकाली दल के पूर्व विधायक एनके शर्मा ने बलटाना क्षेत्र के लोगों से संपर्क किया और उनकी समस्याएं सुनीं। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार की उपेक्षा के कारण जीरकपुर शहर कूड़े का ढेर बनता जा रहा है, लेकिन प्रशासनिक अधिकारी बेखबर हैं। उन्होंने कहा कि जगह-जगह लगे गंदगी के ढेर ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। उन्होंने कहा कि शिरोमणि अकाली दल सरकार के दौरान जीरकपुर में जलापूर्ति, सड़क और सीवरेज व्यवस्था में सुधार कर विशेष उपलब्धि हासिल की गई थी। इसके अलावा गर्मी के दौरान रखरखाव के लिए 80 कर्मचारियों को काम पर रखा गया था। बरसात से पहले प्राथमिकता के आधार पर ड्रेनेज और सीवर की सफाई कराई जाती थी । इसके अलावा समय-समय पर फॉगिंग मशीनों से फॉगिंग भी कराई गई, ताकि डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियां न फैल सकें। उन्होंने कहा कि अकाली दल सरकार ने बलटाना वासियों के लिए जो सड़कें बनवाई थीं, उनमें गड्ढे होने के कारण घुटनों तक पानी जमा है। बलटाना इलाके में बना पार्क जंगल बना दिया गया, लेकिन एक भी पेड़ नहीं लगाया गया। उन्होंने कहा कि यह सरकार शिरोमणी अकाली द्वारा रखे गए नींव के पत्थरों को रौंदकर अपनी झूठी शोहरत दिखाने में लगी हुई है। उन्होंने कहा कि वे विरोधियों को बार-बार चुनौती दे रहे हैं कि वे जनता की अदालत में आएं और बताएं कि उन्होंने क्या काम किये हैं।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×