जिला परिषद चेयरपर्सन ने पीलीमंदोरी के शहीद तीन सैनिकों के स्मारक का अनावरण किया
फतेहाबाद, 8 जनवरी (हप्र)
देश के सैनिक अत्यन्त विषम परिस्थितियों में भी देश की रक्षा करते हैं, वे हमारा गौरव हैं। गांव पीलीमंदोरी की धरती तीन-तीन शहीदों के कारण हम सबके लिए पूजनीय है।
यह बात जिला परिषद चेयरपर्सन एडवोकेट सुमन सुभाष खीचड़ ने आज गांव पीलीमंदोरी में शहीद मनोज दहिया के दूसरे शहादत दिवस पर गांव पीली मंदोरी के तीनों शहीदों जगदीश कड़वासरा, मनोज दहिया व विकास राड़ के सामूहिक स्मारक अनावरण समारोह और देशभक्ति सांस्कृतिक कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कही।
अनावरण के समय तीनों शहीदों के परिवारजन उपस्थित रहे। इससे पूर्व गांव में युवाओं ने बाइक, कार, ट्रैक्टर-ट्रॉली के साथ शहीद परिवारों का शौर्य प्रदर्शित करते हुए एक तिरंगा यात्रा भी निकाली। इसके बाद गांव के खेल स्टेडियम में शहीद स्मारक अनावरण कार्यक्रम में देशभक्ति और सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम में शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने उपरांत चेयरपर्सन ने कहा कि शहीद हमारे देश की धरोहर हैं। इन्हीं सेनानियों के कारण हमारा देश सुरक्षित है।
उन्होंने ग्रामीणों से आह्वान किया कि वे अपने बच्चों को देश सेवा के लिए प्रेरित करें। इस अवसर पर सरपंच धर्मबीर गोरछिया, जिला पार्षद प्रतिनिधि भाल सिंह, कैप्टन राकेश ढाका, घनश्याम सिंह, पंच सुरेश कुमार, सपना रानी, नम्बरदार भरतलाल, श्रवण नम्बरदार, पूर्व पंच मोहर सिंह, राज गोदारा, पवन गोदारा, सोनू, सज्जन सोनी, सतपाल सिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण व बच्चे उपस्थित रहे।