‘एनएचएम कर्मियों से सौतेला व्यवहार कर रही सरकार’
सिरसा, 8 जनवरी (हप्र)
स्वास्थ्य कर्मचारी संघ संबंधित भारतीय मजदूर संघ के बैनर तले जिला सिरसा की टीम के द्वारा सिविल सर्जन के मार्फत मिशन निदेशक को ज्ञापन दिया, जिसमें जिला प्रेस सचिव अनिल मलिक ने बताया कि किस प्रकार वित्त विभाग हरियाणा की अनुचित सलाह पर मिशन निदेशक, हरियाणा, पंचकूला द्वारा एनएचएम कर्मचारियों के बढ़े हुए वेतन को कम करने के लिये गैर संवैधानिक पत्र किया जारी किया गया था। ज्ञापन में अनुरोध किया गया है कि राज्य स्वास्थ्य मिशन हरियाणा के लगभग 10000 कर्मचारियों को 27 नवंबर, 2024 से पहले सेवा उपनियम के बिन्दु नंबर 13 के तहत प्रदान किए गए लाभ को निरन्तर रखते हुए जनवरी माह में उनको 27 जून, 2024 के बाद में दिए गए लाभ के आधार पर वेतन जारी किया जाये। अगर सरकार व प्रशासन द्वारा सेवा नियमों को फ्रीज करने के आदेशों को निरस्त नहीं किया जाता है तो हरियाणा प्रदेश का समस्त एनएचएम कर्मचारी आन्दोलन एवं कानूनी कार्रवाई के लिये विवश होगा, जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी सरकार व प्रशासन की होगी।