मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

जिप चेयरमैन ने विकास कार्यों की समीक्षा की, अधिकारियों को काम में तेजी लाने को कहा

08:13 AM Dec 21, 2024 IST
कैथल में शुक्रवार को जिला परिषद की समीक्षा बैठक को संबोधित करते चेयरमैन कर्मवीर कौल।-हप्र

कैथल, 20 दिसंबर (हप्र)
जिला परिषद कार्यालय में शुक्रवार को चेयरमैन कर्मबीर कौल ने विकास कार्यों की समीक्षा की। इस बैठक में जिला परिषद के माध्यम से भी वार्डों में 15 करोड़ रुपये से विकास कार्य करवाने का फैसला लिया। इस दौरान चेयरमैन ने समीक्षा बैठक में अगले पांच दिन में सभी पार्षदों से आए विकास कार्यों की स्टेटस की जानकारी मांगी। उन्होंने अधिकारियों को काम करवाने की गति में तेजी लाने के भी आदेश जारी किए। बैठक के दौरान साढ़े आठ करोड़ से होने वाले नए विकास कार्यों को लेकर पार्षदों की तरफ से दी गई कामों की सूची पर भी चर्चा की। बैठक में जिला परिषद अध्यक्ष कर्मबीर कौल के अलावा डिप्टी सीईओ रीतू लाठर, कार्यकारी अधिकारी नारायण दत्त, पंचायत राज विभाग के एसडीओ व जेई सहित कई पार्षद मौजूद रहे। बैठक में अध्यक्ष ने कार्यों की गुणवत्ता को सुनिश्चित करने पर भी जोर दिया। कहा कि विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही सहन नहीं की जाएगी। सभी संबंधित विभागों को समय सीमा के भीतर कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया। कहा कि यदि किसी भी स्तर पर अनियमितता या देरी पाई गई तो संबंधित अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। बताया कि इन विकास कार्यों के पूरा होने से जिले के सभी 20 वार्डों में आधारभूत सुविधाओं में सुधार होगा। इनमें सडक़ निर्माण, जलापूर्ति, स्वच्छता, और अन्य महत्वपूर्ण कार्य शामिल हैं। बता दें कि जिप के 21 वार्डों में से अब तक 20 पार्षदों ने कामों की लिस्ट दे दी है। करीब 200 काम पार्षदों में लिखित में दिए हैं।

Advertisement

Advertisement