छाजपुर ड्रेन के पास से हटवाया अवैध कब्जा
पानीपत, 20 दिसंबर (हप्र)
पानीपत में सनौली रोड को शहर के संजय चौक से लेकर कुराड फार्म तक करीब 10 किमी के एरिया में सीएम एनाउंसमेंट के तहत एचएसआरडीसी द्वारा फोर लेन बनवाया जा रहा है। इसका करीब 80 फीसदी निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। फोर लेन के तहत सनौली रोड पर छाजपुर व कुराड फार्म के बीच ड्रेन नंबर दो पर नया पुल बनाया जाना है लेकिन वहां पर कुछ लोगों द्वारा अवैध कब्जा किया गया था। वहीं सड़क की जगह से अवैध कब्जा हटवाने को लेकर शुक्रवार को जिला प्रशासन द्वारा नायब तहसीलदार बलवान मलिक को डयूृटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया और सनौली खुर्द थाना प्रभारी एसआई अरविंद कुमार पुलिस बल के साथ मौजूद रहे। बापौली तहसील से कानूनगो नरेश कुमार व राजेश कुमार और पटवारी इंतजार भी मौजूद रहे। एचएसआरडीसी के एसडीओ रविंद्र कादियान ने प्रशासन की मदद से सड़क की जगह से कई जेसीबी द्वारा अवैध कब्जा हटवाया गया ताकि यहां पर सड़क व ड्रेन पर पुल का निर्माण किया जा सके। एसडीओ के अनुसार यहां पर किसान ने गेहूं की फसल की बिजाई की गई थी और एक डाई हाउस वाले ने दीवार बनाई हुई थी। जेसीबी द्वारा दीवार को तोड़ दिया गया और खेत में भी सड़क वाली भूमि पर कब्जा ले लिया गया है। हालांकि अवैध कब्जा हटवाते हुए किसान ने विरोध किया लेकिन एसडीओ रविंद्र कादियान ने बताया कि 12 जुलाई को इस जमीन की निशानदेही ली जा चुकी है और यह सड़क की सरकारी जमीन है।
क्या कहते हैं अधिकारी
इस बारे में एचएसआरडीसी के एसडीओ रविंद्र कादियान ने बताया कि निर्माणाधीन फोर लेन सनौली रोड पर छाजपुर व कुराड फार्म के बीच ड्रेन नंबर दो पर नया पुल बनना है और करीब 700 मीटर के एरिया में अवैध कब्जा किया हुआ था। उसी अवैध कब्जे को प्रशासन की मदद से हटवाया गया है और अब यहां ड्रेन पर नया पुल बनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि 20-25 साल पहले यहां ड्रेन पर पुल ही था लेकिन वह पुराना होने पर दूसरा पुल बनाया गया था। यह जमीन पीडब्ल्यूडी की सड़क की सरकारी जमीन है। एसडीओ ने बताया कि इस सड़क का करीब 80 फीसदी निर्माण कार्य पूरा हो गया और बाकि काम करीब दो माह में पूरा कर लिया जाएगा।