मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

शादी समारोह में युवकों से मारपीट कर किये हवाई फायर, मामला दर्ज

10:17 AM Dec 07, 2024 IST

रोहतक, 6 दिसंबर (निस)
लाढोत रोड स्थित सामुदायिक केन्द्र में शादी समारोह के दौरान दो युवकों पर जानलेवा हमला कर हवाई फायर करने का मामला सामने आया है। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और इस बारे में पता किया।
पुलिस के अनुसार किलोई निवासी प्रमोद ने बताया कि उसकी मौसी के लड़के विशाल की शादी थी, जिसकी बारात लाढोत रोड स्थित सामुदायिक केन्द्र में आई हुई थी। इसी दौरान शादी समारोह में समारोह के दौरान कुछ लोगों में आपस में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई तब प्रमोद व उसके मामा सुरेन्द्र ने बीच बचाव कर मामला शांत करवा दिया, लेकिन जब वह अपने मामा के साथ खाना खा रहा था तभी तीन-चार अज्ञात युवक आए और उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। झगड़े का शोर सुनकर अन्य लोग भी मौके पर एकत्रित हुए तो आरोपियों ने पिस्तौल निकाल कर हवाई फायर करना शुरू कर दिया और बाद में गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गए। पुरानी सब्जी मंडी थाना पुलिस ने इस संबंध में प्रमोद की शिकायत पर अज्ञात युवकों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Advertisement

Advertisement