Haryana-विकसित भारत के सपने को साकार करने में युवा शक्ति की भूमिका अहम : विपुल गोयल
पलवल, 5 जनवरी (हप्र)
पलवल में आयोजित तीन दिवसीय राज्य स्तरीय युवा महोत्सव का रविवार को समापन हो गया। हरियाणा सरकार में राजस्व एवं आपदा प्रबंधन, शहरी स्थानीय निकाय तथा नागरिक उड्डयन मंत्री विपुल गोयल ने बतौर मुख्यातिथि पुरस्कार वितरण किए। इस मौके पर उनके साथ युवा सशक्तिकरण एवं उद्यमिता, खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम, भाजपा जिलाध्यक्ष चरण सिंह तेवतिया, उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ भी मुख्यरूप से मौजूद थे। पलवल के गांव दूधौला स्थित श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय में आयोजित हुए इस तीन दिवसीय राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में प्रदेशभर के विभिन्न जिलों से आए प्रतिभागियों ने भाग लिया।
राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि 2047 का भारत युवाओं के कंधों पर चलने वाला विकसित भारत होगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2047 तक विकसित भारत के सपने को साकार करने में युवा शक्ति की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे 2047 तक भारत देश को विकसित बनाने में जी जान लगा दें और विकसित भारत के लक्ष्य को हासिल करने के लिए अपने आप को उसी प्रकार ढ़ालने का कार्य करें।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त को लाल किले की प्राचीर से कहा कि देश के एक लाख ऐसे युवाओं को राजनीति के अंदर समायोजित किया जाएगा जिनकी कोई राजनीतिक पृष्ठभूमि नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।