For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

पंजाब के नकोदर से शक्तिपीठों के दर्शन करने कांगड़ा आया युवक बाथू खड्ड में डूबा, सर्च आपरेशन जारी

08:59 PM Aug 03, 2022 IST
पंजाब के नकोदर से शक्तिपीठों के दर्शन करने कांगड़ा आया युवक बाथू खड्ड में डूबा  सर्च आपरेशन जारी
Advertisement

जीसी पठानिया

धर्मशाला, 3 अगस्त

Advertisement

जिला कांगड़ा में पंजाब के नकोदर से शक्तिपीठों के दर्शन करने आया युवक रानीताल के समीप बाथू खड्ड में डूब गया। युवक की तलाश में पुलिस ने सर्च ऑपरेशन जारी कर दिया है। सूचना मिलने पर युवक के परिजन भी कांगड़ा पहुंच गए हैं। हालांकि, अभी तक युवक का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। जानकारी के अनुसार, 25 वर्षीय गुरप्रीत सिंह पुत्र रामकुमार निवासी मैहतपुर नकोदर अपने दोस्तों साथ हिमाचल प्रदेश के शक्तिपीठों के दर्शन करने के लिए बाइक पर निकले थे। वे मंगलवार शाम को ज्वालामुखी से कांगड़ा के लिए निकले। इसी बीच शिमला-मटौर नेशनल हाईवे पर रानीताल के पास बाथू पुल के पास वे लोग खड्ड में नहाने के लिए रुक गए। नदी में नहाते वक्त अचानक गुरप्रीत सिंह और एक और युवक पानी के तेज बहाव में फंस गए और डूबने लगे। इस दौरान एक युवक तो बच गया, लेकिन गुरप्रीत पानी तेज बहाव के साथ बह गया।

Advertisement
Advertisement
Tags :
Advertisement
Advertisement
×