For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

झूठ बोल राजनीतिक महत्वाकांक्षाएं पूरी करने की कोशिश कर रहे भाजपा प्रत्याशी : पुष्पेंद्र

08:44 AM Jun 26, 2024 IST
झूठ बोल राजनीतिक महत्वाकांक्षाएं पूरी करने की कोशिश कर रहे भाजपा प्रत्याशी   पुष्पेंद्र
Advertisement

हमीरपुर, 25 जून (निस)
हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा ने मंगलवार को क्षेत्र के बालू, अमनेड़, राहजोल, बढार, कपोटी, ककोण, बुमाणा, जलग्रां, चौकी, कनकरी, किद्रयाणा, डिडवीं, टिक्कर एवं समराला में चुनावी सभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि क्षेत्र की जनता ने जिन उम्मीदों के साथ निर्दलीय विधायक को जिताया था, जनता की उन्हीं उम्मीदों को विधायक ने बेच डाला। अब पूर्व निर्दलीय विधायक (अब भाजपा प्रत्याशी) केवल झूठ बोलकर अपनी राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं को पूरा करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पूर्व विधायक की महत्वाकाक्षांओं को स्थानीय जनता अब भली भांति जान चुकी है। जो विधायक अपने जिले के मुख्यमंत्री के खिलाफ झूठ बोलता रहे, उसे स्थानीय जनता भी सहन नहीं  कर पाएगी।
वर्मा ने कहा कि जिन लोगों का हाथ थामकर पूर्व विधायक चले हैं, वे इस जिले से नहीं हैं और अपने मुख्यमंत्रित्व काल में उन्होंने जिला हमीरपुर की तरफ मुड़कर एक दिन भी नहीं देखा। उन्हें क्षेत्र से कोई लगाव नहीं है। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के समय रखी गई हमीरपुर बस अड्डे की आधारशिला के बाद एक इंच कार्य नहीं करवाया। हमीरपुर जिला से मुख्यमंत्री बनते ही सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इस कार्य के लिए 60 करोड़ के बजट का प्रावधान करवाकर कार्य को तेज गति से चलाया।
इस अवसर पर कांग्रेस पदाधिकारी एवं पंचायत प्रतिनिधियों सहित अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement